/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/Ghsz2N3Sps1fB6ttnvJo.jpg)
खेलो इंडिया के लिए बोधगया पहुंची यूपी कलारीपयटटू टीम Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू टीम शुक्रवार को बोधगया पहुंची। प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम में लखनऊ से शिवानी रावत, दिव्यांशी चौरसिया, खुशी चौरसिया, अदिति दत्त तिवारी, निखिल रावत, लकी सिंह गौतम, शिवांश यादव, दक्षेस सिंह, सहारनपुर से सिद्धार्थ दीक्षित, मेरठ से सलोनी राणा और काकुन मैंयपटटू, तलवार ढाल, उर्मि ढाल, लाठी युगल प्रदर्शन और हाई की प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/J4yQsiQQFUiuSTpU2523.jpg)
11 से 13 मई तक होगी प्रतियोगिता
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बोधगया बिहार में 11 से 13 मई तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश टीम ने आईआईएम बोधगया खेल परिसर में पहुंचने के बाद टीम कोच मानसी जायसवाल और प्रियंका अग्रवाल के निर्देशन में अभ्यास किया। प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह ने टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि सभी खिलाड़ी पदक प्राप्त करके प्रदेश का मान बढ़ाएंगे।