Advertisment

Crime News : अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन सदस्य 60 लाख के माल के साथ गिरफ्तार

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने कुशीनगर में अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 120.260 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी एक ट्रक कंटेनर से हुई, जिसमें गांजा के अलावा दो आधार कार्ड भी मिले।

author-image
Shishir Patel
photo

तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 120.260 किलोग्राम अवैध गांजा (अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 60 लाख रुपये) के साथ कुशीनगर से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने इन आरोपियों के पास से गांजा से लदा ट्रक कंटेनर और दो आधार कार्ड भी बरामद किए हैं।

ट्रक कंटेनर में गुवाहाटी से कुशीनजर आग रहा था गांजा 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय यादव निवासी मऊ, विपिन कुमार पाल निवासी  इटावा और सुहैल खान निवासी  इटावा के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना कसाया, जनपद कुशीनगर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।एसटीएफ को पिछले कई दिनों से अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों की सक्रियता की सूचना मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई के लिए टीमों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में अभिसूचना एकत्र की जा रही थी। 13 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर गुवाहाटी से कुशीनगर आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा लदा है।

गांजा पहुंचाने के बदले मिलने थे 15,000 हजार 

सूचना पर उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कंटेनर को पकड़ा और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में अजय यादव ने बताया कि उसे यह काम मऊ निवासी संदीप यादव ने सौंपा था और इसके बदले उसे 15,000 मिलने थे। वहीं, ट्रक ड्राइवर विपिन पाल ने बताया कि उसने 50,000 के लालच में गांजा लादकर गुवाहाटी से मऊ पहुंचाया। 

यह भी पढ़े: Crime News : महिगवा खंतारी में आंबेडकर जयंती को लेकर भारी पुलिस बल तैनात

मुख्य साजिशकर्ता संदीप यादव की तलाश जारी 

Advertisment

वह पहले भी इस तरह की तस्करी कर चुका है। कंडक्टर सुहैल खान ने भी तस्करी के बदले पैसे मिलने की बात कबूल की है। मुख्य साजिशकर्ता संदीप यादव की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एसटीएफ की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी रोकथाम मानी जा रही है।

Advertisment
Advertisment