/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/asim-arun-2025-08-29-18-03-45.jpeg)
बीबीएयू में टैबैलेट विरतण समारोह में बोलते मंत्री असीम अरुण Photograph: (bbau)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि अगर युवा सही दिशा में काम करें तो उनकी सोच और कल्पनाशक्ति सबके लिए प्रेरणा बन सकती है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना युवाओं के जरिए ही साकार होगा। समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए लगातार नए विचार आना जरूरी है।
टैबलेट शिक्षा में नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे
असीम अरुण शक्रवार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित समारोह में बोल रहे थे। मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को वितरित किए जा रहे टैबलेट शिक्षा में नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे। उन्होंंने देश के इतिहास का जिक्र करते हुए सिल्क और स्पाइस रूट की जानकारी दी।
रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म का दिया मंत्र
असीम अरुण ने विद्यार्थियों को रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांस्फॉर्म का सिद्धांत समझाया। इसके साथ ही आश्वासन दिया कि बीबीएयू में डॉ. अम्बेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (DACE) और अभ्युदय योजना को मिलाकर विद्यार्थियों के हित में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
'वोकल फॉर लोकल' पर काम करें युवा
कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि टैबलेट विद्यार्थियों की सफलता की यात्रा में पासपोर्ट की तरह काम करेंगे। युवाओं को समझना चाहिए कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है। ऐसे में 'वोकल फॉर लोकल' की विचारधारा पर काम करें। उन्होंने कहा कि सभी को देश में बने उत्पादों और तकनीक को बढ़ावा देना चाहिए। ताकि आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार की जा सके।
टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में उन विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए, जिनका डाटा सरकार से सत्यापित किया गया था। टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड
यह भी पढ़ें- बसपा में बढ़ा आकाश आनंद का कद, मायावती के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने