/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/CwBZc9WYKSm1yTGvLADw.jpg)
जांच रिपोर्ट में नहीं मिले बर्ड फ्लू के लक्षण Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ को पांच हिस्सों में बांटकर पांच रैपिड रिस्पांस टीम ने मुर्गी पालन केंद्रों की जांच की। इस जांच की पहली रिपोर्ट बरेली के इज्जतरनगर लैब से आ गई। रैपिड रिस्पॉन्स टीमें बीते 13 मई से 19 मई तक मुर्गी फार्मों से ब्लड और सीरम के सैंपल एकत्र किए थे। यह सैंपल सरोजनीनगर, गोसाईगंज, मलिहाबाद, बीकेटी और चिनहट के मुर्गी पालन केंद्रों से 60 से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई। अब दूसरे चरण में 20 मई से 24 मई तक एकत्र किए गए 35 से ज्यादा सैंपलों की जांच रिपोर्ट 27 मई तक आने की उम्मीद हैं।
संक्रमण से बचाव को 5 रैपिड टीमें गठित
लखनऊ में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अभी तक शहर के सभी मुर्गी पालन केंद्रों की जांच हो चुकी है। रिपोर्ट में बर्ड फ्लू का कोई संकेत नहीं मिला है। फिर भी, खतरे को देखते हुए पांच रैपिड रिस्पॉन्स टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा, बर्ड फ्लू के खतरे को ध्यान में रखते हुए लखनऊ चिड़ियाघर को 27 मई तक बंद कर दिया गया है। यह कदम संक्रमण से बचाव के लिए उठाया गया है।
यह भी पढ़ें- UP News : स्कूल तक न पहुंच पाने वाले बच्चे अब ISRO के सामने पेश कर रहे टेक्नोलॉजी
यह भी पढ़ें- रोडवेज के एमडी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट