/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/indiranagar-2025-10-15-22-50-50.jpg)
रोते-बिलखते परिवार के लोग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के शिवाजीपुरम इलाके में बुधवार देर शाम एक 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान विवेक कश्यप पुत्र स्वर्गीय कश्यप (13 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विवेक मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था, तभी अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से परिवार में मचा कोहराम
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। विवेक की बहन अंजू ने बताया कि वह काम पर गई हुई थी और विवेक घर पर मोबाइल चला रहा था। जब वह लौटकर आई तो विवेक बेहोश पड़ा मिला और मोबाइल उसके पास ही गिरा हुआ था। घबराकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग जुट गए और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
गरीबी में पला परिवार टूटा बेटे की मौत से
मृतक विवेक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में मां प्रेम कुमारी और तीन बहनें हैं जो लोगों के घरों में झाड़ू-पोंछा व बर्तन साफ करने का काम करती हैं। परिवार बेहद आर्थिक तंगी में जी रहा था। विवेक पढ़ाई के साथ-साथ तकरोही क्षेत्र की एक परचून दुकान पर काम करता था ताकि घर का खर्च कुछ हल्का हो सके। परिजनों का कहना है कि दो दिन से विवेक को हल्का बुखार था, लेकिन वह लगातार मोबाइल गेम खेलता रहा।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह और थाना इंदिरानगर पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी ने बताया कि परिजनों के मुताबिक किशोर को दो दिन से बुखार था। बुधवार शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पड़ोसियों में भी सदमा
विवेक की मौत की खबर फैलते ही मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने बताया कि विवेक शांत स्वभाव का और मेहनती बच्चा था। वह रोज दुकान से लौटकर मोबाइल पर गेम खेला करता था।
सवालों के घेरे में मोबाइल गेम की लत
घटना ने एक बार फिर मोबाइल गेम्स की बढ़ती लत और उसके खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का कहना है कि विवेक को ‘फ्री फायर’ गेम खेलने की आदत थी और वह कई घंटे मोबाइल पर बिताता था।पुलिस और परिजनों दोनों की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल मौत का कारण साफ नहीं है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या स्वास्थ्य संबंधी कारणों की जांच कराई जा रही है।
कृषि उत्पादों का अवैध भण्डारण व उत्पादन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तारLucknow Crime: थाना बिजनौर पुलिस ने कृषि उत्पादों की पैकिंग में फर्जी ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से उत्पादन एवं भंडारण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था।डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि 28 मार्च को प्रेमचंद शर्मा पुत्र दयाराम शर्मा, सहायक प्रबंधक, टू-बडी कंसल्टिंग प्रा० लि० ए-22 सेक्टर-03, नोएडा द्वारा थाना बिजनौर में तहरीर दी गई थी।
गलत तरीके से उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचा रहा थावादी ने बताया कि अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र रामनाथ सिंह, निवासी 587 ए/29, गांधी नगर, रायबरेली रोड, तेलीबाग, लखनऊ उनकी कम्पनी के उत्पादों के रेपर्स, लेबल व ट्रेडमार्क की नकल कर अवैध तरीके से कृषि उत्पादों का उत्पादन, भण्डारण एवं विक्रय कर रहा है।इस पर थाना बिजनौर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।लगातार तलाश के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्त राहुल सिंह को पराग रोड, कृष्णानगर के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अन्य अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।अभियुक्त द्वारा विभिन्न कम्पनियों के ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की नकल कर कृषि उत्पादों की नकली पैकिंग तैयार कर अवैध भंडारण और विक्रय किया जाता था। इस तरीके से वह उपभोक्ताओं और कंपनियों दोनों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा था। |
यह भी पढ़ें: Crime News:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या, शव बोरे में मिला