Advertisment

Crime News : बस कंडक्टर का बैग झपट्टा कर भागने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना आलमबाग पुलिस ने बस कंडक्टर का बैग झपट्टा मारकर भागने वाले अभियुक्त पीयूष वर्मा (19) को फतेहअली चौराहे से गिरफ्तार किया। उसके पास से 3200 रुपये नगद, वोटर आईडी, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद हुआ।

author-image
Shishir Patel
Photo

कंडक्टर से बैग छीनने वाला गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता राजधानी के थाना आलमबाग पुलिस टीम ने बस कंडक्टर का बैग छीनकर फरार हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दस्तावेज़ व नगद रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पीयूष वर्मा पुत्र हरिश्चन्द्र वर्मा (उम्र 19 वर्ष), निवासी 286/23 निवासखेड़ा, थाना नाका, जनपद लखनऊ को फतेहअली चौराहे के पास से 26 मई को चोरी किए गए सामान के साथ दबोचा गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जा रही है।

23 मई को बैग छीनकर स्कूटी पर सवार होकर भाग निकला

पीड़ित वादी चमन कुमार (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम मोल्नापुर गोडारी, थाना जियनपुर, जनपद आजमगढ़ ने पुलिस को बताया कि वह आजमगढ़ डिपो में सहपरिचालक के पद पर कार्यरत हैं। 22 मई को वह बस संख्या UP78KT3034 लेकर आलमबाग टर्मिनल पहुंचे थे। 23 मई की रात लगभग 00:33 बजे वे मेट्रो स्टेशन के नीचे सवारी के इंतजार में खड़े थे, तभी तीन अज्ञात व्यक्ति उनके आसपास खड़े हो गए। कुछ देर बाद एक व्यक्ति उनका बैग छीनकर स्कूटी पर सवार होकर भाग निकला, जबकि बाकी दोनों साथी भी मौके से फरार हो गए।

पीयूष ने अपने दो अन्य साथियों गौरव व शुभम के साथ मिलकर यह झपट्टामारी की थी

पीड़ित के अनुसार उनके बैग में विभागीय दस्तावेज़, एटीएम मशीन, टिकट गड्डियाँ, पर्सनल आईडी, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक और कुल 15,008 रुपये नगद मौजूद थे। इस संबंध में 23 मई को थाना आलमबाग में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त पीयूष वर्मा ने अपने दो अन्य साथियों गौरव और शुभम के साथ मिलकर यह झपट्टामारी की थी। सभी ने सुनियोजित ढंग से कंडक्टर को लक्ष्य बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया।

अभियुक्त के अन्य साथियों की जल्द होगी गिरफ्तारी 

Advertisment

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से घटना से संबंधित एक वोटर आईडी, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और 3,200 रुपये नकद बरामद हुए हैं। बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त के अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Crime News: शांति व्यवस्था भंग करने वाले 8 अराजकतत्व गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा, अयोध्या-काशी की तरह भव्य बनेगा बाबा तामेश्वरनाथ का धाम

Advertisment

Hयह भी पढ़ें: high Court : बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन रामायण-वेद कार्यशाला के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज

Crime Lucknow Hindi news
Advertisment
Advertisment