Advertisment

Crime News: शांति व्यवस्था भंग करने वाले 8 अराजकतत्व गिरफ्तार

शांति व्यवस्था भंग करने पर पुलिस ने कुल 8 अराजकतत्वों को अलग-अलग घटनाओं में गिरफ्तार किया। इनमें शराब ठेके के सामने हंगामा करने वाला एक युवक, आपसी विवाद में मारपीट करने वाले पांच युवक और चौराहे पर झगड़ा कर रहे दो व्यक्ति शामिल हैं।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Photo

शांति व्यवस्था भंग करने वाले गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में आठ अराजकतत्वों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध बीएनएसएस की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है।

अर्जुनगंज शराब ठेके पर हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार

उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि अर्जुनगंज बाजार स्थित शराब ठेके के सामने एक व्यक्ति वाद-विवाद कर रहा है। मौके पर पहुंचने पर वह व्यक्ति उत्तेजित हो गया और पुलिस से भी भिड़ने लगा। पूछताछ में उसने अपना नाम वैश पुत्र स्व. हाशिम निवासी टिकनियामऊ, थाना गोसाईगंज बताया। मुख्यमंत्री की फ्लीट निकलने के समय वह व्यक्ति अड़चन उत्पन्न कर रहा था। सार्वजनिक व्यवस्था बाधित करने और संज्ञेय अपराध की आशंका को देखते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 देवामऊ में दो पक्षों में मारपीट, पांच गिरफ्तार

उपनिरीक्षक कनक कुमार टीम सहित देवामऊ पहुंचे, जहां सूरज यादव, श्रीचन्द्र यादव, राहुल यादव, गौरव यादव और रमेश कुमार यादव ने द्वितीय पक्ष के भाईलाल को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक बल प्रयोग कर इन पांचों को गिरफ्तार किया गया। 

प्लासियो चौराहे पर दो व्यक्तियों का आपसी विवाद, गिरफ्तार

पालीगन-91 पर नियुक्त कांस्टेबल सहबाज खान व मिथलेश पाल के साथ गश्त पर निकले उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि प्लासियो चौराहे पर कुछ लोग वाद-विवाद कर रहे हैं। मौके पर जाकर अविनाश शुक्ला पुत्र रामलखन शुक्ला निवासी पार्क व्यू अपार्टमेंट, गोमतीनगर और अजय कुमार सिंह पुत्र लाल साहब सिंह निवासी फ्लैट 201 सेलेब्रिटी गार्डन को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों और अधिक उत्तेजित होकर हंगामा करने लगे। मौके पर भीड़ एकत्र होने से असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। संज्ञेय अपराध की आशंका को देखते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Crime News : मऊ में मिनी ट्रक से तीन करोड़ का गांजा बरामद

Advertisment

आंचलिक विज्ञान नगरी के Summer Camps में सीटें खाली, पंजीकरण के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

Crime News : हत्या की नीयत से की गई फायरिंग के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा व वाहन बरामद

Crime Hindi news Lucknow
Advertisment
Advertisment