/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/body-found-in-well-2025-10-16-09-21-21.jpg)
मृतक का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मलिहाबाद में कोतवाली क्षेत्र के साहिलामऊ गांव में बुधवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन दिन से लापता पशुपालक मुन्ना रावत उर्फ गूंगा (50 वर्ष) का शव गांव के बाहर एक बाग में बने पुराने कुएं से बरामद हुआ।ग्रामीणों ने कुएं से दुर्गंध आने पर झांककर देखा तो अंदर शव दिखाई दिया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त होते ही गांव में मातम छा गया।
तीन दिन पहले हुआ था लापता
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मृतक मुन्ना रावत बीते रविवार, 12 अक्टूबर की शाम से लापता थे।परिजनों ने पहले स्वयं तलाश की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।तीन दिन तक पुलिस और ग्रामीणों को उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बुधवार शाम जब ग्रामीणों ने कुएं से बदबू महसूस की तो घटना का खुलासा हुआ।
मौत की खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम
मृतक के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी और चार बेटे सोनू, मोनू, रोहित और शुभम हैं। अचानक शव मिलने की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।परिजनों ने बताया कि मुन्ना रोजाना की तरह पशुओं की देखभाल के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे।
गांव में दहशत का माहौल
गांव के लोग इस घटना के बाद दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मुन्ना का किसी से कोई विवाद नहीं था, इसलिए घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जांच की जा रही है कि मुन्ना की मौत हादसे से हुई या किसी साजिश के तहत।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें: Crime News:संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हत्या, शव बोरे में मिला