/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/cknow-chain-snatching-2025-07-17-22-58-03.jpg)
आशियाना में चेन लूट ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के आशियाना इलाके में बुधवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक व्यक्ति की चेन लूट ली गई। आलमबाग के कृष्णा पल्ली निवासी अभिषेक तिवारी अपनी पत्नी और बेटी के साथ दवा लेने निकले थे, तभी बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया।
झपट्टा मारकर उनकी चेन खींचकर भाग निकला
घटना रात करीब 8:30 बजे की है। अभिषेक अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ आशियाना सेक्टर-एच, एलडीए कॉलोनी स्थित दिव्यांश मेडिकल स्टोर पहुंचे थे। पत्नी दवा खरीद रही थीं और अभिषेक बेटी को गोद में लिए बाइक के पास खड़े थे। इसी दौरान अचानक पीछे से एक बाइक सवार बदमाश आया और झपट्टा मारकर उनकी चेन खींचकर भाग निकला।
कैमरों से आरोपी की तलाश में जुटीं पुलिस
गनीमत यह रही कि अभिषेक ने बेटी को मजबूती से पकड़ा हुआ था, जिससे वह गिरने से बच गई। घटना के बाद अभिषेक ने बेटी को पत्नी को सौंपा और खुद बाइक से बदमाश के पीछे भागे, लेकिन वह पकड़ नहीं पाए। अभिषेक ने रात 10 बजे तक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, लेकिन बदमाश की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी।अगले दिन उन्होंने आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।