Advertisment

Encounter: अपर सचिव की पत्नी से चैन लूट कांड का मुख्य आरोपी एक लाख का इनामी मुठभेड़ में घायल, दूसरा साथी भी गिरफ्तार

लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में चैन स्नैचिंग मामले में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Shishir Patel
Encounter photo

एनकाउंटर की जानकारी देते डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में अपर सचिव की पत्नी समेत तीन महिलाओं से चैन लूटने वाले एक लुटेरे का पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें लुटरे के एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि इसके साथी को पुलिस ने दिन में ही गिरफ्तार कर लिया था। 

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग 

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात्रि दस बजे थाना गोमतीनगर और क्राइम टीम पूर्वी द्वारा ग्वारीपुल के नीचे एक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की तरफ आते दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया ताे वह पैदल भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो जान से मारने की नियम से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ भागने वाले व्यक्ति पर फायरिंग की गई तो उसके पैर में गोली लग गई। 

28 जून को एक साथ शहर के अंदर तीन महिलाओं से की थी चैन छिनैती 

पुलिस द्वारा जब इससे पूछताछ की गई तो बताया कि उसका नाम अनुभव शुक्ला उर्फ राजा है जो जनपद लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। विस्तार से पूछताछ में बताया गया कि पिछले महीने की 28 जून को वह और उसके साथी बृजेश तिवारी द्वारा थाना गोमतीनगर, थाना कृष्णानगर , थाना विकासनगर में महिलाओं से चैन स्नैचिंग और बाली छीनने की घटना कारित की गई थी। जिसमें बृजेश तिवारी को आज थाना गोमतीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके हिरासत में लिया था, जिसमें अनुभव शुक्ला का नाम प्रकाश में आया था। इसके अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया गया तो इसके ऊपर तीस से करीब मुकदमे हैं। साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा इसके ऊपर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था। 

घायल अभियुक्त के कब्जे से लूटा माल किया बरामद 

आज इस एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया गया है। घायल अनुभव शुक्ला को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। इसके पास से एक बाला और एक चैन और एक टिकाया, एक अवैध पिस्टल , एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

Advertisment

यह  भी पढ़ें: UP News: छात्रा से बोले सीएम योगी, या तो फीस माफ करवाऊंगा या खुद व्‍यवस्‍था करूंगा

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav के जन्मदिन पर जश्न : सपा मुख्यालय में गूंज रहे 2027 में जीत के गीत, स्कूटी-सिलाई मशीन का होगा लकी ड्रा

यह भी पढ़ें: Crime News: ओमैक्स न्यू हजरतगंज बना अराजकता का केंद्र, होम स्टे व्यवसायी पर जानलेवा हमला

Advertisment
Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment