Advertisment

Crime News :लाइसेंसी बंदूक की चोरी करने वाले को पुलिस ने दस घंटे में किया गिरफ्तार

गुडंबा पुलिस ने बंदूक चोरी के मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए आरोपी को दस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से चोरी की बंदूक भी बरामद कर लिया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

बंदूक चोरी करने वाला गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी की गुडंबा पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ने वाले को दस घण्टे के अंदर कर गिरफ्तार पहुंचाया सलाखों के पीछे। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक12 बोर सिंगल बंदूक बरामद किया है। 

आज अनुपम तिवारी ने दर्ज कराई थी शिकायत 

इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव ने बताया कि अनुपम तिवारी पुत्र अयोध्या प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम करनीपुर थाना तरबगंज प्रसाद तिवारी जिला गोण्डा के सेक्युरिटी कार्ड के नौकरी में प्रयुक्त 12 बोर सिंग बैरल बंदूक चोरो हो जाने संबंध में आज मुकदमा दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

अभियुक्त को खुर्रमनगर से किया गिरफ्तार 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी की गई 12 बोर सिंगल बैरल बन्दूक को अभियुक्त विजय भान सिंह उर्फ सचिन सिहं पुत्र बजरंगी सिंह उम्र करीब 25 वर्ष मूल पता ग्राम मुंसारी थाना हल्दी जनपद बहराइच के कब्जे से बरामद किया गया। अभियुक्त को खुर्रम नगर के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Good News: योगी सरकार का महिला सुरक्षा का वादा, देश के लिए बना रोड मॉडल

Advertisment

यह भी पढ़ें: निजीकरण के खिलाफ आयोग कार्यालय पर मूक प्रदर्शन, बिजली कार्मिकों ने की टेंडर प्रस्ताव निरस्त करने की मांग

यह भी पढ़ें: UP News: मौलाना बोले, जख्‍म बेचारा परेशां हैं कहां से उठे? अखिलेश यादव मुस्‍करा दिए

news Crime Police
Advertisment
Advertisment