Advertisment

UP News: मौलाना बोले, जख्‍म बेचारा परेशां हैं कहां से उठे? अखिलेश यादव मुस्‍करा दिए

समाजवादी पार्टी के मुख‍िया अखिलेश यादव ने अभी साल 2027 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अपने पीडीए समीकरण के जरिए एक बार फ‍िर उन्‍होंने योगी सरकार पर हमला बोला है।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ

सपा की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सपा मुखिया अखिलेश यादव और मौलाना कादरी। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम ने सोमवार को योगी सरकार पर जमकर सियासी हमले बोले। सपा मुखिया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आजकल अपने पीडीए(पिछड़ा, दलित और अल्‍पसंख्‍यक) फॉर्मूले पर भी खूब जोर देते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में सोमवार को हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में समाजवादी पार्टी की अल्‍पसंख्‍यक सभा के नेता भी मंचासीन दिखाई दिए। 

मौलाना की शायरी ने लूटीं तालियां 

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा के अध्‍यक्ष मौलाना इकबाल कादरी ने शायरी कहते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। कादरी के अंदाज पर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मुस्‍कराते और ताली बजाते नजर आए। कादरी ने कहा, 'एक दो जख्‍म नहीं, पूरा बदन है छलनी, जख्‍म बेचारा परेशां है कहां से उठे?' उनके यह कहते ही प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का हॉल का माहौल कुछ देर तालियों की गूंज और ठहाकों से भर पड़ा। मौलाना कादरी ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा क‍ि यह सरकार महंगाई और रोजगार की बात ही नहीं करती। मौजूदा सरकार का सारा जोर केवल नफरत बढ़ाने पर है। प्रदेश में आजकल केवल नफरत की दीवार को और बड़ा किया जा रहा है।

मौलाना ने दिया 2027 में जीत का रोडमैप

Advertisment

मौलाना कादरी ने कहा कि हम पीडीए के जरिए प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव(akhilesh yadav) मुख्‍यमंत्री बनेंगे। कादरी ने योगी सरकार(yogi government) पर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि इस सरकार ने लोगों के घर और मस्जिद गिराने के अलावा कुछ काम नहीं किया है। मौलाना कादरी ने कहा कि चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें। एक एक वोट डलवाना जरूरी है। इस सरकार का घड़ा अब भर चुका है, केवल गिरने और फूटने की देरी है। उन्‍होंने फ‍िर दोहराया क‍ि हमें साल 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है। 

यह भी पढ़ें : Politics : अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना

यह भी पढ़ें : Crime News: फर्जी तरीके से जमीनों की रजिस्ट्री कराकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें : ...मर गई मां की ममता : दूसरे पति के साथ मिलकर अपने ही मासूम बच्‍चे की जान ले ली महिला ने!

Advertisment

Akhilesh Yadav yogi government
Advertisment
Advertisment