Advertisment

Crime News: मेट्रों स्टेशन से ई रिक्शा में जा रही महिला से बैग लूटने वाला शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

शातिर अपराधी अनीश, जिस पर लखनऊ के विभिन्न थानों में 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, को आलमबाग पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। भागते समय पुलिस पर फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी है।

author-image
Shishir Patel
मुठभेड़

मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मवैया मेट्रो स्टेशन से ई-रिक्शा में जा रही महिला से बैग लूटने वाला शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर व दाे जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल व 660 रुपये तथा थाना बाजारखाला से सम्बन्धित लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में दो मुकदमे दर्ज है। 

कहीं भागने की फिराक में था शातिर बदमाश 

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि आज सुबह आलमबाग थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा की गई सघन चेकिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित था जिसकी पतारसी सुरागरसी के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उक्त अभियुक्त लंगड़ा फाटक की तरफ से टीएन बाजपेयी चौक होकर मवैया के रास्ते सआदतगंज जाने की फिराक में हैं।

पुलिस ने रोका तो जान से मारने की नीयत से कर दिया फायर 

Advertisment

त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लंगड़ा फाटक के पास ग्राहम बेल मोड़ पुलिया के निकट अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया तो उक्त अभियुक्त द्वारा पीछे मुड़कर तेजी से भागने का प्रयास किया। करीब 25 कदम की दूरी पर मोटरसाइकिल से फिसलकर गिर गया एवं मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर हम पुलिस वालों पर लक्ष्य साधते हुए जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया । जिससे पुलिसवाले बाल बाल बचे तथा एक दूसरा अभियुक्त आमिन अंधेरे का लाभ लेते हुए मौके से भाग गया । आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से एक राउण्ड फायर किया गया। फायर लगने से उक्त व्यक्ति घायल होकर गिर गया।

आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल 

पुलिस टीम अपने बचाव में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग किया गया जिससे अभियुक्त अनीश पुत्र मोहम्मद रईश निवासी वजीरबाग शाही बड़ी मस्जिद मल्लू की गड़हिया थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष बताया चूंकि नियंत्रित किये गये व्यक्ति के पैर से रक्त स्त्राव हो रहा है अतः उसके जीवन को सुरक्षित रखने एंव प्राण रक्षा के उद्देश्य घायल अभियुक्त को लोकबन्धु अस्पताल रवाना किया गया। जहां अभियुक्त का इलाज चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में कुल 22 मुकदमे दर्ज है।

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव ने 'पीडीए' में 'पी' का मतलब अब क्‍या बता दिया?

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव का दावा, कमीशनखोरी में पीटे गए भाजपाई एमएलसी!

यह भी पढ़ें :Crime News: आठ मिनट के अंदर पहुंची पुलिस और छात्रा की बचाई जान, जबरन शादी कराये जाने को लेकर थी नाराज

news Crime Police
Advertisment
Advertisment