/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/Ap8bNlc2ZIQo3LhSj4FV.jpeg)
अखिलेश यादव का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगभग हर दूसरे दिन ही योगी सरकार(yogi government) में व्याप्त भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी के आरोप लगाते रहते हैं। वहीं, अब ताजा मामले में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है।
सच्चे शार्गिद ने की शिकायत तो खुला मामला
इस वीडियो में दावा किया गया है कि जमीन पटटों की कमीशनखोरी के मामले में कुछ ठेकेदारों ने भाजपा के एक एमएलसी को होटल के कमरे में बंद करके पीटा। वीडियो में यह भी कहा गया है कि एमएलसी साहब ने तो अपनी कुटाई के बाद चुप्पी साध ली थी। लेकिन उनके ही एक सच्चे शार्गिद ने पुलिस स्टेशन जाकर खुद को पीटे जाने की शिकायत दे दी। इसके बाद बात खुली तो खुलती ही चली गई। बाद में पता चला कि कुटाई का असली कारण जमीन पटटों में कमीशनखोरी है।
खैर सियासी गलियारों में अब कुटाई वाले एमएलसी साहब की खूब चर्चा हो रही है। वहीं, भाजपा वाले हमें मामले की जानकारी नहीं है, जैसी बातें कहकर पत्रकारों से पीछा छुड़ा रहे हैं। खैर अब जो भी हो, सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने तो मौका देखकर राजनीतिक चौका मार ही दिया है। अखिलेश यादव के तेवर देखकर लगता भी नहीं कि वह इस मुददे को ऐसे ही जाने देंगे।
यह भी पढ़ें : UP News: वाराणसी में होटल ताज पहुंच सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
यह भी पढ़ें : Crime News: छत से फेंकने के मामले में घायल किशोरी का अभी तक नहीं हो सका बयान, कार्रवाई बाधित
यह भी पढ़ें : Lucknow weather update: लखनऊ से गर्मी हुई छूमंतर, जानें कब झमाझम बरसेंगे बदरा?