/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/gorakhpur-threat-video-2025-10-22-12-54-28.jpg)
सीएम योगी व आरोपी युवक।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद गोरखपुर पुलिस हरकत में आ गई है। आरोपी युवक की पहचान अकबर अली उर्फ अली अकबर निवासी काशीपुर टोला, थाना गुलरिहा के रूप में हुई है, जो इन दिनों सऊदी अरब में मजदूरी करता है।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी एक्ट और भड़काऊ बयानबाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में आरोपी मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देता नजर आ रहा है।
आरोपी अली अकबर सऊदी अरब में रहकर करता है मजदूरी
यह वीडियो शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुआ, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के पूर्व पदाधिकारी घनश्याम चौहान (निवासी जंगल सखनी) ने गुलरिहा थाना पहुंचकर तहरीर दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो समाज में सांप्रदायिक तनाव और नफरत फैलाने वाले हैं।जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अली अकबर सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करता है और वहीं से यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।
पुलिस ने केस दर्ज कर परिजनों से शुरू की पूछताछ
केस दर्ज होने के बाद परिजनों से पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान की पुष्टि हो चुकी है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की तकनीकी जांच कराई जा रही है।मामला बढ़ने पर आरोपी अली अकबर ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उसने कहा कि वीडियो गुस्से में बनाया गया था और उसका किसी की भावना आहत करने का उद्देश्य नहीं था। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण की जांच साइबर सेल और खुफिया विभाग के सहयोग से की जा रही है।
यह भी पढ़े : UP News : पंजाब के लिए यूपी से भेजा गया 1,000 क्विवंटल उन्नत किस्म का गेहूं बीज