Advertisment

Crime News: गाजीपुर में चोरी व नकबजनी गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ में घायल हुआ मुख्य आरोपी, आठ गिरफ्तार

थाना गाजीपुर व पूर्वी जोन क्राइम टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी व नकबजनी की आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने सरगना समेत गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

चोरी और नकबजनी का खुलासा करते डीसीपी शशांक सिंह।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना गाजीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक संगठित नकबजनी व चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने गिरोह के सभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें 7 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी हिमांशु थारू उर्फ संजू बाबा पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को मिली थी लगातार मिल रही थी चोरी की शिकायतें

डीसीपी  पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बीते कई सप्ताह से गाजीपुर थाना क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी व नकबजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थीं। इंदिरा नगर, हरिहर नगर, शंकरपुरी और आसपास की कॉलोनियों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिनमें लाखों की नकदी, जेवर और कीमती सामान गायब हो रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना गाजीपुर पुलिस व क्राइम टीम पूर्वी जोन ने एक संयुक्त अभियान चलाया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल किया बरामद 

पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, स्थानीय मुखबिरों और जमीनी सूचना तंत्र के जरिए आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। इसी क्रम में आज सुबह सूचना मिली  कुछ संदिग्ध व्यक्ति कुकरैल बंधा पर स्थित एक कब्रिस्तान के पीछे एकत्र हैं और आपस में चोरी का सामान व पैसे बाँट रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिसमें से एक अभियुक्त हिमांशु थारू ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और मौके से पकड़ा गया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 47 ग्राम पीली धातु (सोने के जेवरात),लगभग 250 ग्राम सफेद धातु (चांदी के जेवर), 2,60,000 नकद, 2 स्कूटी (एक चोरी की – मुकदमा पंजीकृत), 2 सब्बल और 1 पेचकस (नकबजनी में प्रयुक्त), एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है।

साफ सफाई के बहाने बंद मकानों की करते थे रेकी, फिर चोरी की घटना को देते थे अंजाम 

Advertisment

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनका तरीका बेहद सुनियोजित था। गिरोह के कुछ सदस्य कॉलोनी में सफाई या अन्य कार्य करने के बहाने बंद मकानों की रेकी करते थे। इसके बाद मुख्य सदस्य—हिमांशु थारु, आकाश यादव, विकास जायसवाल, रिंकू कनौजिया और रोहन कश्यप—रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के बाद सभी सामान को मिलकर बाँटते थे।मुख्य आरोपी हिमांशु थारू और उसके अन्य साथी पूर्व में भी चोरी, नकबजनी और अवैध शस्त्र रखने जैसे मामलों में लिप्त रहे हैं। इनके विरुद्ध लखनऊ के पीजीआई, इंदिरा नगर, चिनहट, गाजीपुर और मड़ियांव थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों के भी आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

-हिमांशु थारु उर्फ संजू बाबा (मुख्य आरोपी, मुठभेड़ में घायल) – निवासी तेलीबाग, लखनऊ

-आकाश यादव – बस्ती का निवासी, इंदिरा नगर में रह रहा था

-रिंकू कनौजिया – सीतापुर निवासी, इंदिरा नगर में अस्थाई रूप से

-रोहन कश्यप उर्फ शंकर – बाराबंकी निवासी

-विकास जायसवाल – हुसैनगंज निवासी

-रोहित थारु उर्फ छंगा – आलमबाग निवासी

-विकास यादव – बस्ती निवासी

-मानसी शर्मा – हजरतगंज क्षेत्र

- निवासी महिला आरोपी

यह भी पढ़ें: ईडी का डबल एक्शन : सतिंदर भसीन की 27 करोड़ की संपत्ति कुर्क, शाइन सिटी केस में 55 लाख जब्त

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:पारा में चौकी प्रभारी पर दबंगई का आरोप, युवक से मारपीट और वसूली का मामला आया सामने,वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: UP News : नेपाल से दिल्ली की दूरी कम करेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment