/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/para-thana-2025-06-20-14-51-20.jpg)
जमानत से आने के बाद तपस्वी में जारी वीडियो में चौकी प्रभारी पर लगाए गंभीर आराेप।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के पुलिस मुखिया जहां विभाग की छबि सुधारने में लगे हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मी उस पर पानी फेरने का काम कर रहे है। विभाग की छबि धूमिल कर देने वाला कुछ ऐसा ही मामला पारा क्षेत्र में प्रकाश में आया है। यहां पर एक युवक ने वीडियो जारी कर पारा क्षेत्र स्थित मोहन रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाया है।
दस हजार रुपये पाने पर तब शांति भंग में किया चालान
पीड़ित तपस्वी तिवारी ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के घर किसी घरेलू विवाद के संबंध में पहुंचा था, लेकिन वहां पहले से मौजूद चौकी प्रभारी ने उस पर नेतागिरी का आरोप लगाते हुए उसे चौकी बुलाया। चौकी ले जाकर कथित रूप से थप्पड़ मारा और झूठे मुकदमे की धमकी दी। तब हमने कहा कि उन्नाव से यहां आकर हम लोग छोटा मोटा व्यापार करता हूं। इस पर चौकी इंचार्ज ने पचास हजार की डिमांड की। चौकी इंचार्ज के हाथ और पैर पकड़ा तब जाकर 10 हजार रुपये में राजी हो गए । जब दस हजार पा गए तो उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद उसे पीटकर चालान कर दिया गया।
न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्महत्या
अब जमानत के बाद बाहर आने के बाद तपस्वी काफी आहत है। उनका कहना है कि ऐसे चौकी प्रभारी जिन्होंने उनका सौ लोगों के बीच अपमान किया है। ऐसे वर्दी के भेष में जो भक्षक है जो लोगों को प्रताड़ित करते हैं। इस घटना से मैं बहुत ही दुखी हूं इससे मेरा मान सम्मान चला गया। ऐसे चौकी इंचार्ज पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। अगर पुलिस अधिकारियों पर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लूंगा। तपस्वी का कहना है कि पारा चौकी के सामने जो मारपीट हुई थी उसमें वह शामिल नहीं था। पुलिस के पास अगर साक्ष्य है तो फिर मुकदमा दर्ज कर हमें जेल भेज दें।
प्रभारी निरीक्षक का कहना- लगा रहा झूठा आरोप
पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि मोहन रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उसका कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि इनके द्वारा पारा चौकी के सामने खुलेआम मारपीट की गई। इसी मामले में पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया था अब जमानत में छूटने के बाद झूठी बात कर रहा है। पुलिस ने कहीं कोई पैसा नहीं लिया है।
यह भी पढ़े : Crime News:1090 चौराहे पर जानलेवा स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार , वाहन सीज
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी में बनेंगे 10 सेक्टर, ग्रिड सड़कों का निर्माण जल्द होगा शुरू
यह भी पढे़ं :Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप