/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/1Q2bBAgLgUdEk2xI9e8U.jpg)
फाइल फोटो
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में शामिल अलीगंज-कपूरथला चौराहा पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो चुकी है। यह इलाका व्यस्त मार्केट और स्कूल-कॉलेजों से घिरा हुआ है, जिससे सुबह और शाम के समय यहां भारी भीड़भाड़ देखने को मिलती है। कहने के लिये यहां पर हर समय ट्रैफिस सिपाही तैनात रहते है। इसके बाद भी यहां पर जाम की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।
नियमों की अनदेखी के चलते लगता है जाम
दफ्तर और स्कूल जाने वाले समय पर यहां वाहन रेंगते हुए चलते हैं। राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, ट्रैफिक का दबाव इतना अधिक रहता है कि कई बार आधा घंटा सिर्फ इस चौराहे को पार करने में लग जाता है। ट्रैफिक लाइट के बावजूद लोगों में नियमों को लेकर लापरवाही देखी जाती है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है। चूंकि ई रिक्शा चालक आड़े तिरछे अपना वाहन खड़ा करके सवारी बैठाने और उतारने लगते है। जिसके चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है।
यहां पर यातायात व्यवस्था सुचारू करना पुलिस के लिए बना चुनौती
पुलिसकर्मी तैनात होने के बावजूद ट्रैफिक को सुचारू रूप से नियंत्रित करना चुनौती बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में फुटपाथ पर अतिक्रमण, अनियमित पार्किंग और ऑटो-रिक्शा की अव्यवस्था जाम का मुख्य कारण हैं।लोगों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन इस चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि आमजन को रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिल सके। वैसे तो पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाता है लेकिन दूसरे दिन फिर वहीं हाल हो जाता है।
यह भी पढ़े : IPS आशीष गुप्ता की सेवा यात्रा को पुलिस अधिकारियों ने किया नमन