/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/electricity-theft-2025-08-11-09-20-45.jpg)
बिजली चोरी करते पकड़ा गया मुस्लिम नगर निवासी साजिद खान Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्य अभियंता जानकीपुरम जोन के निर्देश पर अधिशाषी अभियंता और अवर अभियंता ने सोमवार सुबह प्रवर्तन दल के साथ बीकेटी के मुस्लिम नगर, बिठौली में छापा मारा। इस दौरान 5 लोगों को कटिया लगाकर बिजली चोरी करते पाया गया। इनमें अकेले मुस्लिम नगर निवासी साजिद खान पुत्र सादिक खान के घर में 6 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। मीटर जब्त कर कटियाबाजों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
इंद्रलोक बिजली उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र में पेड़ों की डालियों की छटाई का कार्य किया जाएग। इस कारण अंबेडकर तिराहा, विनय नगर, प्रताप नगर और शेषवीर मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा विजय नगर फीडर से दोपहर एक बजे से 1:30 बजे तक मानस नगर, नारायण पूरी, जाली फैक्ट्री और आसपास का क्षेत्रों में बिजली नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले विधाभवन को नई सौगात, CM Yogi ने गुंबद और सभा मंडप का किया लोकार्पण
यह भी पढ़ें यूपी में फाइलेरिया के खिलाफ बड़ी मुहिम, 27 जिलों में एक साथ एमडीए अभियान शुरू
Power Cut | Power Cut Lucknow