Advertisment

Crime News: इटौंजा के सिंघामऊ व कुंडापुर में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

इटौंजा में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। बीती रात सिंघामऊ,कुंडापुर में चोरों ने दो घरों से 80 हजार नकद और घरेलू सामान चुरा लिया। सब्जी विक्रेता ने एक चोर को रंगेहाथ पकड़ा, जबकि बाकी फरार हो गए।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के इटौंजा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। सिंघामऊ और कुंडापुर में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। उन्होंने 80 हजार रुपए नकद और घरेलू सामान चुरा लिया। ग्रामीणों ने थाने में जाकर नारेबाजी की और शिकायत की। रात को सब्जी विक्रेता सोनू अपने घर सो रहे थे। अचानक खटपट की आवाज सुनकर वे जाग गए। जब वे उठे, तो कुछ लोग उनके कमरे में थे और सामान उठा रहे थे। सोनू ने शोर मचाया और एक चोर को पकड़ लिया। बाकी चोर भाग गए।

यह भी पढ़ें- Sports News : लखनऊ के आरव ने रचा इतिहास, महज पांच साल की उम्र में बनाया होला हूप वर्ल्ड रिकॉर्ड

अलमारी में रखे 80 हजार रुपए और कीमती सामान चोरी हो गए

अलमारी में रखे 80 हजार रुपए और कीमती सामान चोरी हो गए। यह घटना क्षेत्र में चिंता का विषय बन गई है। लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं एक घर में चोरी का और मामला सामने आया है। कुंडापुर निवासी सुरेश गुप्ता ने बताया कि वह घर पर ताला लगाकर बेटी की ससुराल गए थे। जब वह शनिवार सुबह लौटे, तो देखा कि छत का टिन शेड कटा हुआ था। चोर घर में रखे बर्तन और सामान ले गए हैं। इंस्पेक्टर मारकंडेय यादव ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्दी ही चोर पकड़े जाएंगे। सुरेश गुप्ता ने बताया कि यह पहली बार नहीं है।

यह भी पढ़ें- रोडवेज के एमडी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश 

Advertisment

1 अप्रैल को भी चोरों ने उनके घर पर धावा बोला था। उस वक्त चोरों ने ढाई लाख रुपए के जेवर और 90 हजार रुपए नकद चुरा लिए थे। स्थानीय लोग भी गुस्से में हैं। सिंघामऊ से बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और चोरी की घटनाओं को लेकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाके में अक्सर चोरी होती है, और पुलिस की नियमित गश्त न होने से चोरों का हौसला बढ़ रहा है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि चोर जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।

Hindi news crime news Lucknow
Advertisment
Advertisment