/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/27/ganja-2025-06-27-20-08-52.jpg)
एसटीएफ ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।एसटीएफ यूपी को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 384 किलोग्राम गांजा (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 96 लाख) बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम नोमान पुत्र महमूद निवासी ग्राम गोहपुर, थाना हतीन, जनपद-पलवल, हरियाणा, अकरम खान पुत्र हारून निवासी राधानगरी, अकाटा, भरतपुर, राजस्थान, रवि मिश्रा पुत्र रामअभिलाष मिश्रा निवासी खिरौरा मोहन, थाना कोतवाली देहात, गोण्डा है। इनके कब्जे से गांजा के अलावा एक कंटेनर, तीन मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड,एक डीएल, 2,000 रुपये नकद बरामद किया है।
एसटीएफ ने टीम तीन तस्करों के किया गिरफ्तार
विगत कुछ दिनों से एसटीएफ यूपी को उडीसा, आन्ध्र प्रदेश आदि राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों द्वारा जानकारी एकत्र की जा रही थी। इसी क्रम मेें इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग कण्टेनर में उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बड़ी खेप लेकर बहराइच जाने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी लम्भुआ व स्थानीय पुलिस को साथ लेकर भदईया ब्लाक के सामने, थाना क्षेत्र कोतवाली देहात, सुलतानपुर से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
पेपर रोल के बीच सोरपुर उड़ीसा से लोड होकर आ रहा था गांजा
गिरफ्तार अभियुक्त रवि मिश्र ने पूछताछ पर बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। इस गिरोह का सरगना यह स्वयं है एवं इसका पार्टनर राहुल निवासी बहराइच है। राहुल ने कन्टेनर चालक नोमान से सम्पर्क करके पेपर रोल के बीच में सोनपुर उड़ीसा से गांजा लोड कराया था। जिसे बहराइच में उतारना था एवं पेपर रोल दिल्ली में पहुंचाना था। कन्टेनर चालक नोमान को 800 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से पैसा देता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात, जनपद-सुलतानपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: मोहर्रम पर लखनऊ पुलिस अलर्ट, 3000 से ज्यादा जवान तैनात