/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/24-1a-2025-11-24-07-18-32.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 24 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
नातिया मुकाबला : जिलास्तरीय नातिया मुकाबले का आयोजन, चिनहट स्थित हजरत सैय्यद शहीद मीरा शाह बाबा दरगाह में, सुबह 10 बजे।
बैडमिंटन चैंपियनशिप : सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप का अभ्यास सत्र, यूपी बैडमिंटन अकादमी में, सुबह 10 बजे से।
दादी-नानी की कहानी : लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से दादी-नानी की कहानी शृंखला का आयोजन, पल्टन छावनी स्थित बाल निकुंज स्कूल सेक्टर-ए में, सुबह 10 बजे।
शिलान्यास : 15वें वित्त से विकास कार्यों का शिलान्यास, लालबहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड स्थित विकास भवन के पास, सर्वोदय नगर में, दोपहर 12 बजे।
श्रीमद्भागवत कथा : बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्रीखाटू श्याम मंदिर में भागवताचार्य किरीट भाई की ओर से श्रीमद्भागवत कथा, दोपहर 3 बजे से।
शहीदी पर्व : गुरु श्री तेगबहादुर साहब के 350वें शहीदी पर्व पर विशेष गुरमत समागम, ऐशबाग स्थित डीएवी कॉलेज में, शाम 6.30 बजे।
जंबूरी समारोह : भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से 19वें राष्ट्रीय जंबूरी समारोह का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन की मौजूदगी में, वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-15 में दोपहर 3 बजे। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्रोन शो, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में शाम 7 बजे।
यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में हो रहा महिलाओं का सशक्तीकरण, सामाजिक बदलाव से आर्थिक प्रगति तक
यह भी पढ़ें- Sports News : खेल मैदान बनेंगे बच्चों की नई पाठशाला, लखनऊ स्कूल गेम्स 2 से 7 दिसंबर तक
Today's event in Lucknow | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)