Advertisment

Today's event in Lucknow : जानें आपके लखनऊ में आज कौन से खास कार्यक्रम हो रहे हैं?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 04 दिसंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
25 a1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 04 दिसंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

क्रिकेट प्रतियोगिता : नगर निगम क्रिकेट प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह 9 बजे से।

खेल : राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता, टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय और जयपुरिया ग्राउंड में, सुबह 9 बजे से।

संगीत प्रतियोगिता : संगीत मिलन संस्था की ओर से क्लासिकल वॉयस ऑफ इंडिया-ग्रैंड फाइनल-2025 का ग्रैंड फाइनल, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान गोमतीनगर में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

स्कूल गेम्स : लखनऊ स्कूल गेम्स का आयोजन, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और चौक स्टेडियम में, सुबह 10 बजे से।

सेमिनार : उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के सराफा प्रकोष्ठ की ओर से ज्वेलरी पर सेमिनार, हजरतगंज के सप्रू मार्ग स्थित होटल रीजेंटा में, सुबह 11 बजे।

पुतला दहन : विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से जमायत-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन, गोमती नगर के अंबेडकर पार्क चौराहे पर, सुबह 11 बजे।

Advertisment

रक्तदान : सिंध यूथ क्लब सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर, आलमबाग स्थित संत कंवरराम रैनबसेरा में, दोपहर 12 बजे।

गोमती आरती : सनातन महासभा की ओर से गोमती आरती, झूलेलाल वाटिका के गोमती तट पर, शाम 6 बजे।

भंडारा : श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति और भंडारा, राम-राम बैंक चौराहे के निकट स्थित श्रीरामलीला पार्क में, शाम 6 बजे।

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics: BLO की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद हो : मायावती

यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश का बड़ा आरोप, मतदाता सूची से लोगों के नाम काट रहे चुनाव आयोग और भाजपा

यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी बोले- संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता बनाएगी प्रभावी पुलिस अधिकारी

 latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment