Advertisment

Crime News: लाठी और कुल्हाड़ी से हमलाकर युवक को मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में दो भाइयों ने एक व्यक्ति पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

author-image
Shishir Patel
mohanlalganj police

युवक की हत्या करने वाले गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी केथाना मोहनलालगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर एक व्यक्ति पर लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का आरोप है। गंभीर रूप से घायल पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और डंडा भी बरामद कर लिया है।

Advertisment

11 जुलाई की रात लाठी और कुल्हाड़ी से बोला था हमला 

11 जुलाई की रात लगभग 12 बजे थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम जैतीखेड़ा निवासी रेनू पत्नी रामू ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव के ही गया प्रसाद और गनेश प्रसाद पुत्रगण स्व. अंगनू प्रसाद ने उनके पति रामू और देवर दिनेश कुमार पर बेवजह लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि रामू और दिनेश दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं। साथ ही हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और अश्लील गालियां भी दीं। पुलिस ने तहरीर के आदधार पर मुकदमा दर्ज किया। उधर इस हमले में घायल रामू (उम्र 42 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल्हाड़ी और डंडा किया बरामद 

Advertisment

मामले को गंभीरता से लेते डीसीपी दक्षिणी के निर्देश पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को दोनों आरोपियों को जैतीखेड़ा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी और एक लकड़ी का डंडा बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Crime News:सीबीआई अफसर बनकर वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, दो आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में पर्यटन का केंद्र बनेंगे 11 विरासत भवन और किले

यह भी पढ़ें: Good News: महिला कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा करेंगी 10,000 से ज्‍यादा महिला पुलिसकर्मी

Advertisment

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment