Advertisment

Lucknow से दिल्ली जाने वाली Air India की दो उड़ानें 25 दिन के लिए रद्द

एयर इंडिया ने लखनऊ से दिल्ली जाने वाली दो प्रमुख उड़ानें “ऑपरेशनल कारणों” से 25 दिनों के लिए रद्द कर दी हैं। यात्रियों को रिफंड या भविष्य की यात्रा का विकल्प दिया गया है, लेकिन उड़ानों की बहाली की कोई स्पष्ट तारीख घोषित नहीं हुई है।

author-image
Shishir Patel
PHOTO

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एयर इंडिया ने लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली अपनी दो प्रमुख उड़ानों को आगामी 25 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। फ्लाइट कैंसिलेशन की यह सूचना यात्रियों के लिए असुविधाजनक रही, लेकिन एयरलाइन ने टिकट बुक करा चुके यात्रियों को रिफंड और बाद में यात्रा करने का विकल्प भी दिया है।

 रद्द होने की वजह “ऑपरेशनल कारण” बताया

एयर इंडिया ने उड़ानों के रद्द होने की वजह “ऑपरेशनल कारण” बताया है। हालांकि, माना जा रहा है कि हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया से जुड़ी एक तकनीकी घटना के बाद कई उड़ानों पर इसका असर पड़ा है। एयर इंडिया की ओर से लखनऊ से जुड़ी 13 से अधिक फ्लाइटें हाल के दिनों में अचानक रद्द की गई हैं।

बहाली को लेकर अभी कोई स्पष्ट तारीख घोषित नहीं

Advertisment

यात्रियों को इस निर्णय की जानकारी ईमेल और SMS के माध्यम से दी जा रही है। उड़ानों की बहाली को लेकर अभी कोई स्पष्ट तारीख घोषित नहीं की गई है। नियमित रूप से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों, खासकर व्यावसायिक यात्रियों में इस फैसले को लेकर असंतोष देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव ने सीएम योगी से क्‍यों पूछा, हवाई सर्वे में 'मक्का पट्टी' दिखाई दी थी क्या?'

यह भी पढ़ें :Janta Darshan: सीएम योगी बोले, गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News:फ्लैट में चलता रहा सेक्स रैकेट और पुलिस को नहीं लगी भनक,विदेशी युवतियों ने पहचान छिपाने के लिए करा रखी थी प्लास्टिक सर्जरी

news Lucknow
Advertisment
Advertisment