/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/police-2025-09-13-15-41-44.jpg)
ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना पारा पुलिस ने सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन के सहयोग से ट्रैक्टर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर (महिन्द्रा 265 एचपी, नं0 UP32 PV 5069) और वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार (नं0 UP32 VN 9414) बरामद की है।
21 अगस्त को रिहान घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी होने की थाने में दी थी तहरीर
जानकारी के लिए बता दें कि 21 अगस्त को रामपुर सलेमपुर पतौरा निवासी रिहान ने अपने घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना थाना पारा में दी थी। इस पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टर और कार समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त हरदोई के रहने वाले
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस मनीष कुमार पुत्र राजबहादुर, निवासी ग्राम अलादादपुर नेवादा, थाना कासिमपुर, हरदोई (उम्र 31 वर्ष), अनुज कुमार वर्मा पुत्र सत्यपाल, निवासी ग्राम भगौनापुर अयारी, थाना मंजिला, हरदोई (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है।थाना प्रभारी ने बताया कि बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धाराओं की वृद्धि की गई है और दोनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
---
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कारणों की जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शनिवार सुबह रहीमाबाद क्षेत्र के कैथुलिया रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। करीब 8:30 बजे घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आनंद द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।मृतक की पहचान बिहार के रोहतास जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घनी विगहा गांव निवासी 35 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई। शव की शिनाख्त मौके पर पहुंचे उनके जीजा राजकुमार सिंह और साले अमन कुमार ने की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटनास्थल पर जीआरपी पुलिस भी मौजूद रही। परिजनों ने लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसके आधार पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक की मौत किसी हादसे के कारण हुई है, आत्महत्या का मामला है या फिर इसमें कोई अन्य पहलू जुड़ा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: Crime News : 255 ग्राम हेरोइन संग सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, कीमत 55 लाख रुपए
यह भी पढ़ें: राजधानी में सड़क हादसों का कहर, 24 घंटे में दो की मौत, एक घायल