/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/GOMzk5exGXwwr3DPia4M.jpg)
अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 3.500 किलोग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 17.50 लाख रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई जनपद बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र स्थित अंधी पुलिया इलाके में अंजाम दी गई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम विशाल कुमार पुत्र प्रकाश कुमार डागी, बंटी उर्फ राजा पुत्र भीमसेन है।
एनसीबी के सहयोग से की गई गिरफ्तारी
एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। इसको लेकर पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक दीपक कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों की एक टीम बनाई गई। विश्वसनीय सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।झारखंड से अफीम लेकर आ रहे तस्कर के बरेली पहुंचने की सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लखनऊ के साथ मिलकर अंधी पुलिया इलाके में दबिश दी और दोनों अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त विशाल ने स्वीकार किया कि उसका एक गिरोह झारखंड के जंगलों से सस्ती दरों पर अफीम लाकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में सप्लाई करता है।
बंटी करता था स्थानीय स्तर पर तस्करी
गिरफ्तार दूसरा आरोपी बंटी बरेली व आसपास के जिलों में अफीम की फुटकर सप्लाई करता था। विशाल ने बताया कि वह पिछले दो महीने में चार बार अफीम की खेप बंटी को दे चुका है।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत केस संख्या 09/2025 एनसीबी लखनऊ द्वारा पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई एनसीबी द्वारा की जा रही है।