Advertisment

Crime News:हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 31 लाख का डोडा चूर्ण बरामद

एएनटीएफ मेरठ ने हरियाणा के दो तस्करों विनोद और सुभाष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 क्विंटल 25 किलो 925 ग्राम अवैध डोडा चूर्ण बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 31 लाख रुपये है। आरोपी शामली-करनाल रोड पर सप्लाई करने जा रहे थे।

author-image
Shishir Patel
ANF Meerut

डोटा चूर्ण के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) थाना मेरठ की टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक क्विंटल 25 किलो 925 ग्राम अवैध डोडा चूर्ण बरामद हुआ है, जिसकी बाजार कीमत करीब 31 लाख 48 हजार 125 रुपये आंकी गई है।

इनके कब्जे से एक कैन्टर वाहन भी बरामद 

इसके अलावा टीम ने मौके से 02 मोबाइल फोन, 02 ड्राइविंग लाइसेंस, एक कैन्टर वाहन (HR67D5651) और 280 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, एडीजी (कानून व्यवस्था), एडीजी (अपराध) और एएनटीएफ लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में की गई।

परतापुर टोल प्लाजा के पर दोनों को किया गिरफ्तार 

गिरफ्तार तस्करों का नाम विनोद कुमार, पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर, निवासी ग्राम जोशी, थाना मतलौडा, जिला पानीपत (हरियाणा), सुभाष चन्द्र, पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम जोशी, थाना मतलौडा, जिला पानीपत (हरियाणा) है। दोनों अभियुक्तों को ग्राम बधेखेड़ी के पास शामली-करनाल रोड पर, परतापुर टोल प्लाजा से लगभग 1 किलोमीटर पहले गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

पूछताछ में यह हुआ खुलासा

एएनटीएफ टीम की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लंबे समय से ट्रक ड्राइवर हैं और हरियाणा के एक अन्य ड्राइवर के संपर्क में हैं जो नशे के कारोबार में सक्रिय है। उसी की सलाह पर ये दोनों अवैध डोडा चूर्ण की सप्लाई शामली-करनाल रोड पर करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना झिंझाना, जनपद शामली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : UP News : पंजाब के लिए यूपी से भेजा गया 1,000 क्विवंटल उन्नत किस्म का गेहूं बीज

यह भी पढ़े : अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक बने शहीद निरीक्षक सुनील, मुख्य आरक्षी दुर्गेश व आरक्षी सौरभ

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News:पारिवारिक विवाद में चली गोली, एक की मौत, पीजीआई पुलिस ने छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Lucknow news
Advertisment
Advertisment