/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/lucknow-2025-10-17-14-58-40.jpg)
सड़क हादसे में दो की मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बीती रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक हादसा इटौंजा थाना क्षेत्र में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ, जबकि दूसरा मानकनगर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत से जुड़ा है।
पहला हादसा – इटौंजा क्रॉसिंग पर ट्रक चालक की मौत
बीती रात करीब दो बजे थाना इटौंजा पुलिस को सूचना मिली कि इटौंजा क्रॉसिंग के पास ट्रक नंबर HR39 G 9496 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और चालक केबिन में फंसा हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में 100 सैया अस्पताल, बीकेटी भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दो हाइड्रा और एक जेसीबी मंगवाकर ट्रक को किनारे हटाया
मौके पर दो हाइड्रा और एक जेसीबी मंगवाकर ट्रक को किनारे हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हो गया।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक ट्रक लेकर कुर्सी रोड से आ रहा था और इटौंजा क्रॉसिंग के पास आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक चालक की पहचान श्रवण पुत्र विनोद तिवारी (28 वर्ष), निवासी ग्राम सैदापुर कुसुमखोर, जनपद कन्नौज के रूप में हुई है। पुलिस परिजनों से संपर्क करने और आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
दूसरा हादसा ,अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की गई जान
दूसरी घटना थाना मानकनगर क्षेत्र में हुई। वादी श्यामू निवासी देवपुर नई बस्ती, थाना पारा की तहरीर पर पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे उसका पुत्र राहुल पार्सल कार्य के सिलसिले में ई-रिक्शा से आलमबाग गया था। सिलिपर गार्ड मेंहदीखेड़ा के पास किसी अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे राहुल के सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना मानकनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
_______
प्रधान मार्केट मड़ियावं में व्यक्ति ने लगाई फांसी, पहुंची पुलिस
Lucknow Crime: राजधानी के मड़ियावं थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अविनाश त्रिपाठी (41 वर्ष), पुत्र स्व. उमाकांत त्रिपाठी, निवासी हनुमंतपुरम के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे मृतक की पत्नी सुनीता तिवारी, निवासी गाजीपुर प्रधान मार्केट (जगलाल पेट्रोल पंप के सामने), ने सूचना दी कि उनके पति ने प्रधान मार्केट में स्थित दुकान के पास कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना के समय मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद थे
सूचना पर मड़ियावं पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि अविनाश त्रिपाठी ने स्टील की रेलिंग में कपड़े का फंदा लगाकर फांसी लगाई थी। घटना के समय मृतक के परिजन भी मौके पर मौजूद थे।पुलिस ने पत्नी द्वारा दी गई फौती सूचना के आधार पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया लीग में चयनित हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ी मोहम्मद हारिस
यह भी पढ़ें: Road Accident:सीतापुर में निजी एम्बुलेंस पलटी, चार लोगों की मौत