Advertisment

Crime News:24 घंटे में उमाशंकर दुबे हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ में एक आरोपी घायल

सुल्तानपुर के अखंडनगर क्षेत्र में हुए उमाशंकर दुबे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी विवेक उर्फ पिल्लू गोली लगने से घायल हुआ, जबकि दूसरा आरोपी आशीष भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया।

author-image
Shishir Patel
Sultanpur Murder Case,

मुठभेड़ में घायल आरोपी को लेकर जाती पुलिस।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में उमाशंकर दुबे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। अखंडनगर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में शामिल दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा, जबकि दूसरा आरोपी भागते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शुरू कर दी फायरिंग 

सीओ कादीपुर विनय गौतम के अनुसार, बुधवार सुबह अखंडनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास की ओर जाने वाले एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर मोकलपुर तिराहा के पास घेराबंदी की। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विवेक उर्फ पिल्लू निवासी खुशामदपुर के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी, जबकि उसका साथी आशीष मौके से भागने का प्रयास करते हुए दबोच लिया गया।

मंगलवार को उमशंकर की कर दी गई थी निर्मम हत्या 

पुलिस ने घायल आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। दोनों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।बताया गया कि मंगलवार दोपहर खानपुर पिलाई गांव के पास उमाशंकर दुबे की निर्मम पिटाई कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र दिलीप दुबे की तहरीर पर दोनों आरोपियों सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।घटना के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे उमाशंकर दुबे गांव के बाहर नदी किनारे भैंस चरा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि विवेक उर्फ पिल्लू और आशीष किसी विवाद में पिट रहे हैं। 

Advertisment

अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश जारी 

उमाशंकर ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। लेकिन करीब दो घंटे बाद आरोपी अपने साथियों के साथ लौटे और लाठी-डंडों व असलहों से उन पर हमला बोल दिया। हमले में गंभीर चोट लगने से उमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी रितेश यादव और आकाश के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। फरार अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

पचास हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

Crime News:बलिया के चर्चित शिक्षक हत्याकांड में वांछित और पचास हजार के इनामी बदमाश विकास सोनकर को पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान विकास के दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Ballia Encounter News
मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश ।

एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला 

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल ने बुधवार सुबह बताया कि उभाँव, भीमपुरा और स्वाट टीमद्वारा संयुक्त रुप से मलेरा के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाइकिल चालक ने पीछे घुमा कर भागने का प्रयास किया। थाना उभांव, एसओजी टीम तथा थाना भीमपुरा पुलिस ने उनका पीछा किया। मोटरसाइकिल सवार ने अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विकास सोनकर पुत्र बाबूलाल निवासी बहरज थाना बरहज जनपद देवरिया के दोनों पैरो में गोली लगी। जबकि एक अन्य बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने के बाद से चल रहा था फरार 

एएसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि घायल बदमाश विकास सोनकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर 16 सितम्बर को महिला अध्यापक राधिका वर्मा के गले से सोने की चेन छीनी थी। उसी दिन साहूपुर में अध्यापक देवेन्द्र प्रताप यादव एवं महिला अध्यापिका कंचन सिंह से सोने की चेन व अँगूठी लूट ली थी। साथ ही देवेन्द्र प्रताप यादव की गोली मारकर हत्या करने की घटना को भी अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश विकास सोनकर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश विकास सोनकर के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। उसके पास से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फरार हुए बदमाश की तलाश जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़े : UP News : पंजाब के लिए यूपी से भेजा गया 1,000 क्विवंटल उन्नत किस्म का गेहूं बीज

यह भी पढ़े : अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक बने शहीद निरीक्षक सुनील, मुख्य आरक्षी दुर्गेश व आरक्षी सौरभ

यह भी पढ़े : Crime News:पारिवारिक विवाद में चली गोली, एक की मौत, पीजीआई पुलिस ने छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment