/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/up-electricity-bill-hike-2025-08-29-18-58-12.jpeg)
सितंबर में बढ़कर आएगा बिजली बिल Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में बिजली विभाग उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने की तैयारी कर चुका है। सितंबर के बिजली बिल में 2.34 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज जुड़कर आएगा। इससे पावर कारपोरेशन सितंबर महीने में लगभग 184.41 करोड़ की वसूली करेगा। आगे के महीना में कमी होने का संकेत है। अगस्त में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में अधिभार शुल्क 0.24 फीसदी आया था। अब जून का ईंधन अधिभार शुल्क सितंबर में वसूला जाना है।
सर प्लस में समायोजित हो अधिभार शुल्क
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर 33122 करोड़ सर प्लस निकल रहा है। ऐसे में ईंधन अधिभार शुल्क के मद में महीने में जो भी वसूली होनी है। उसको बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं के सर प्लस से घटा लें। केवल जब कभी बिजली दरों में कमी की बात आए, ईंधन अधिभार के रूप में उसे ही लागू किया जाए
उपभोक्ता परिषद ने किया विरोध
अवधेश वर्मा ने कहा हर महीने ईंधन अधिभार शुल्क की वसूली का आदेश भारत सरकार द्वारा रूल बनाकर राज्यों को लागू करने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में विद्युत नियामक आयोग ने भी इस कानून को लागू किया कानून लागू होने के बाद से ही उपभोक्ता परिषद विरोध कर रहा है।
electricity | up electricity bill
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड
यह भी पढ़ें- बसपा में बढ़ा आकाश आनंद का कद, मायावती के बाद दूसरे सबसे ताकतवर नेता बने