Advertisment

बिजली महापंचायत में जुटे कर्मचारी, निजीकरण के खिलाफ आंदोलन का होगा ऐलान

प्रदेश में बिजली कंपनियों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी और सरकार आमने सामने है। पिछले सात महीने से पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण के 42 जनपदों की बिजली व्यवस्था ​निजी हाथों में दिए जाने के खिलाफ कार्मिक आंदोलन कर रहे हैं।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
बिजली महापंचायत में जुटने लगे कर्मचारी

बिजली महापंचायत में जुटने लगे कर्मचारी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। निजीकरण के खिलाफ आज लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडरक सभागार में बिजली महापंचायत होगी। प्रदेश भर से बिजली कर्मचारी लखनऊ पहुंचने लगे हैं। महापंचायत में आगामी आंदोलन का एलान किया जाएगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर महापंचायत में किसान, शिक्षक और उपभोक्ता समेत कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। 

b

सरकार और बिजली कर्मिक आमने-सामने

प्रदेश में बिजली कंपनियों के निजीकरण को लेकर कर्मचारी और सरकार आमने सामने है। पिछले सात महीने से पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण के 42 जनपदों की बिजली व्यवस्था ​निजी हाथों में दिए जाने के खिलाफ कार्मिक आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले लखनऊ में एकजुट होकर बिजली कर्मियों ने आवाज बुलंद की थी। लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।​ निजीकरण के मसौदे में तमाम कमियां भी उजागर हुईं। पर सरकार ने इसे दरकिनार कर निजीकरण की प्रकिया जारी रखी।  

004

आन्दोलन का प्रस्ताव होगा पारित

Advertisment

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकारी बिजली कंपनियों को किसी भी सूरत में निजी हाथों में नहीं जाने देंगे। महापंचायत में आर-पार की लड़ाई का एलान होगा। आन्दोलन का मुख्य प्रस्ताव महापंचायत में पारित किया जायेगा। निजीकरण के पहले बिजली दरें बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। निजीकरण से कर्मचारी न सिर्फ कर्मचारी प्रभावित होंगे बल्कि उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ पड़ेगा।

b1

झूठे आंकड़ों के आधार पर निजीकरण

समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने आरोप लगाया कि निजीकरण के पीछे बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। इसका खुलासा महापंचायत में किया जायेगा। पावर कारपोरेशन के निजीकरण के प्रस्ताव को नियामक आयोग की ओर से वापस भेजने से भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि हो गयी है। महापंचायत में झूठे आंकड़ों के आधार पर बिजली कंपनियों के निजीकरण की निंदा की जायेगी। 

Advertisment

003

यह भी पढ़ें :Crime News:डॉक्टर के फ्लैट से दो उज्बेक महिलाएं गिरफ्तार, देह व्यापार और पहचान छिपाने के लिए करवाई थी प्लास्टिक सर्जरी

यह भी पढ़ें :Corona Cases : लखनऊ में चार नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस

Advertisment

यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ कल लखनऊ में गरजेंगे बिजली कर्मचारी, 'महापंचायत' में बजेगा आंदोलन का बिगुल

Advertisment
Advertisment