Advertisment

UP Monsoon Session : पहली बार 24 घंटे तक बिना रुके चलेगी यूपी विधानसभा, मंत्री पेश करेंगे विजन डॉक्यूमेंट

यूपी विधानसभा सत्र लगातार 24 घंटे तक चलाने का रिकार्ड बनने जा रहा है। अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ। योगी सरकार ने इस विशेष सत्र के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

author-image
Deepak Yadav
up vidhansabha monsoon sesssion

पहली बार 24 घंटे तक बिना रुके चलेगी यूपी विधानसभा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी विधानसभा सभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। बीते दो दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वि​भिन्न मुद्दों को लेकर तीखी बहस और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं, अब सदन चलाने का रिकार्ड बनने जा रहा है। विधानसभा में आज से बिना रुके 24 घंटे कामकाज होगा। आज सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी और 14 अगस्त को सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी। 

मंत्री पेश करेंगे विभागीय विजन डॉक्यूमेंट

इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री बारी-बारी से अपने विभाग का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को साल 2047 तक यूपी के विकास का एजेंडा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की इस विशेष बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार केवल प्रचार में जुटी है, जिन्हें अपना घोषण पत्र याद नहीं, वे सिर्फ दिखाया कर रहे हैं।

लगातार 24 घंटे विधानसभा चलाना एक रिकॉर्ड

यूपी विधानसभा सत्र लगातार 24 घंटे तक चलाना भी एक रिकार्ड ही है। अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ। योगी सरकार ने इस विशेष सत्र के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य सचिव ने विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए कई चरणों में बैठके कीं। सभी विभागों के प्रमुख सचिव से विस्तार से बातचीत के बाद इसे तैयार किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से भी सलाह ली गई है। 

यह भी पढ़ें- फतेहपुर घटना पर सरकार सख्त : सुरेश खन्ना सदन में बोले- कानून हाथ में लेने वालों को कड़ी सजा मिलेगी

Advertisment

यह भी पढ़ें- विधानसभा में उठा शिक्षक भर्ती, स्कूलों के विलय का मुद्दा : मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष के आरोपों का आंकड़ों से दिया जवाब

यह भी पढ़ें- फतेहपुर घटना पर अखिलेश के बयान पर ब्रजेश पाठक का पलटवार : बोले- दंगामुक्त प्रदेश सपा को नहीं हो रहा बर्दाश्त

UP Vidhan Sabha : जल संकट से शुरु हुई बहस बीवी की कसम तक पहुंची, योगी के मंत्री और सपा MLA में गहमागहमी

up vidhansabha UP Assembly Monsoon Session
Advertisment
Advertisment