/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/up-vidhansabha-monsoon-sesssion-2025-08-13-09-52-57.jpg)
पहली बार 24 घंटे तक बिना रुके चलेगी यूपी विधानसभा Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी विधानसभा सभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। बीते दो दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर तीखी बहस और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं, अब सदन चलाने का रिकार्ड बनने जा रहा है। विधानसभा में आज से बिना रुके 24 घंटे कामकाज होगा। आज सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी और 14 अगस्त को सुबह 11 बजे तक जारी रहेगी।
मंत्री पेश करेंगे विभागीय विजन डॉक्यूमेंट
इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री बारी-बारी से अपने विभाग का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को साल 2047 तक यूपी के विकास का एजेंडा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की इस विशेष बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार केवल प्रचार में जुटी है, जिन्हें अपना घोषण पत्र याद नहीं, वे सिर्फ दिखाया कर रहे हैं।
लगातार 24 घंटे विधानसभा चलाना एक रिकॉर्ड
यूपी विधानसभा सत्र लगातार 24 घंटे तक चलाना भी एक रिकार्ड ही है। अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ। योगी सरकार ने इस विशेष सत्र के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य सचिव ने विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए कई चरणों में बैठके कीं। सभी विभागों के प्रमुख सचिव से विस्तार से बातचीत के बाद इसे तैयार किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से भी सलाह ली गई है।