Advertisment

UP Vidhan Sabha : जल संकट से शुरु हुई बहस बीवी की कसम तक पहुंची, योगी के मंत्री और सपा MLA में गहमागहमी

UP Assembly Monsoon Session : स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इरफान से कहना चाहता हूं कि अपनी बीवी की कसम खा कर कहें कि इनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा। मैं गांरटी से कह रहा हूं अगर इनके गांव में पानी नहीं पहुंचा तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा।

author-image
Deepak Yadav
vidhansabha monsoon session

जलापूर्ति को लेकर सदन मेंं गहमगहमी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में जल जीवन मिशन योजना को लेकर गहमागहमी हो गई। सदन में समाजवादी पार्टी के विधायक फहीम इरफान ने गांवों में पानी पहुंचाने की योजना पर सवाल पूछा तो योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भड़क गए। उन्होंने कह दिया कि विधायक अपनी बीवी की कसम खा कर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है।

आधे घंटे में सिर्फ एक बाल्टी पानी

फहीम इरफान ने विधानसभा में कहा कि जल जीवन मिशन आने के बाद हैंडपंप की व्यवस्था खत्म कर दी गई। हालात ये हैं कि प्रेशर इतना कम है कि आधे घंटे में एक बाल्टी पानी भरता है। जिन ठेकेदारों को काम दिया गया, उन्होंने सारे विकास के काम ध्वस्त कर दिए। अयोध्या, बरेली, सीतापुर और समेत पूरे प्रदेश में कई जगह पानी की टंकियां गिरीं। इसमें कुछ लोगों को जान भी गई।इसका मुआवजा कौन देगा सरकार या कंपनी। 

पाइपलाइन से दूषित पानी की आपूर्ति

सपा विधायक ने कहा कि डाली गईं पाइपलाइन से दूषित पानी की अपूर्ति हो रही है। इससे लोग हेपेटाइटिस की बीमारी का शिकार हो रहे हैं। हालात बहुत गंभीर हैं। टेंडर पाने वालों को भुगतान नहीं मिलने के कारण काम अधूरा रह गया। फहीम इरफान ने कहा कि 1 लाख 96 हजार सड़कों के सापेक्ष 1 लाख 90 हजार ठीक कराने की सरकार की रिपोर्ट झूठी है। क्या सरकार ने कार्यों की गुणवत्ता के जांच के लिए कमेटी बनाई है? अगर नहीं तो कब तक करेंगे?

गांव में पानी न पहुंचा तो आज ही इस्तीफा दूंगा

इसके जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में कुल 5 लाख 63 हजार 992 किलोमीटर वितरण प्रणाली के सापेक्ष 5 लाख 15 हजार किलोमीटर वितरण प्रणाली बिछाई गई है। शेष 1 लाख 90 हजार 105 किलोमीटर सड़कों की पुनर्स्थापना की गई। मैं इरफान से कहना चाहता हूं कि अपनी बीवी की कसम खा कर कहें कि इनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा  मैं गांरटी से कह रहा हूं अगर इनके गांव में पानी नहीं पहुंचा तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा। इस पर फहीम ने कहा कि मंत्री एक जिले की जांच करा लें। बीवी की कसम खाने की बात कह रहे हैं। ये अपनी बीवी की नहीं, हां कसम खाएं कि ये रिपोर्ट सही है तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें-मकबरा-मंदिर विवाद पर Mayawati की UP सरकार को सलाह : साम्प्रदायिक तनाव न हो, जरूरत पड़ने पर उठाए जाएं सख्त कदम

यह भी पढ़ें- छांगुर गैंग ने बेटी को किया अगवा... महिला से दरिंदगी कर धर्मांतरण का दबाव : लखनऊ में पीड़ित परिवारों ने बयां किया दर्द

यह भी पढ़ें-विपक्ष का काम अराजकता फैलाना : मानसून सत्र में हंगामा करने पर सपा पर बरसे सुरेश खन्ना

Advertisment

यह भी पढ़ें-शुल्क जमा करने पर भी नहीं खींची लाइन, जेई ने बांस बल्ली पर दे दिया बिजली कनेक्शन

UP Assembly Monsoon Session 

UP Assembly Monsoon Session
Advertisment
Advertisment