/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/HTtfbE6PAMkcHVysMUn0.jpeg)
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, योगी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। और फिर अगर किसी सरकारी कार्यक्रम का आयोजन हो, तब तो अखिलेश यादव चुन-चुनकर सरकार पर निशाना साधते हैं। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(AMIT SHAH) लखनऊ में थे। मौका था डिफेंस एक्पो मैदान में आयोजित पुलिस विभाग के नवचयनित 60,244 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का। बस फिर क्या था सपा मुखिया ने तुरंत सियासी तीर छोड़ दिए।
स्थायी डीजीपी के मसले पर फिर घेरा
सपा मुखिया अखिलेश(AKHILESH YADAV) ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, 'जब बड़े लोग आए थे तो 'फरार आईएएस' और पड़ोसी राज्य से गायब हुए 'खजाने' का ही कुछ अता-पता चल जाता और उप्र को 'स्थायी डीजीपी' मिल जाता तो यूपी का कुछ भला ही हो जाता।' दरअसल, सपा मुखिया ने इस तरह तीन मुददों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है।
आईएएस अभिषेक प्रकाश भ्रष्टाचार के मामले में हैं फरार
गौरतलब है कि आईएएस अभिषेक प्रकाश भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले ही योगी सरकार ने यूपी पुलिस के महानिदेशक के पद पर राजीव कृष्ण को नियुक्त किया है। उन्हें कार्यवाहक रखा गया है। इस पर भी अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि डबल इंजन सरकार एक स्थायी डीजीपी नहीं चुन सकती, तो देश प्रदेश कैसे चलाएंगे? अब एक बार फिर उन्होंने स्थायी डीजीपी को लेकर योगी सरकार व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है। वहीं, सपा मुखिया ने कुछ दिन पहले ही सवाल उठाया था कि पड़ोसी राज्य में एक अधिकारी के यहां से 50 करोड़ मिले थे। उसमें क्या हुआ? आज फिर इसी मुददे को उन्होंने गरमाने का प्रयास किया है।
पीएम मोदी पर भी कस चुके हैं तंज
अखिलेश यादव के ये सियासी हमले नए नहीं हैं। सपा मुखिया इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर दौरे पर भी तंज कस चुके हैं। उस समय उन्होंने कहा था कि मोदी-योगी सरकार सपा सरकार के कामों के फीते काट रही है।
सुल्तानपुर जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल
सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा के विधानसभा क्षेत्र पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 16 जून को सुल्तानपुर जाएगा। सुल्तानपुर के कादीपुर के ग्राम-मरूई किशुनदासपुर, निवासी श्रीमती शकुन्तला मौर्य के पति महेन्द्र प्रताप मौर्य रात्रि के समय अपने खेत पर सिंचाई करने गए थे, वहीं उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधिमंडल ग्राम-मरूई किशनुदासपुर, जनपद-सुल्तानपुर पहुंचेगा। वहां से आकर रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में देंगे।
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: अयोध्या में बन रहा आधुनिक वीवीआईपी गेस्ट हाउस, पीएम-सीएम तक के रहने की होंगी विशेष सुविधाएं
यह भी पढ़ें : UP News: हर हर महादेव के जयघोष के साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था गाजियाबाद से रवाना
यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी में लग सकता है महंगी बिजली का झटका, दरों में 30% बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग में दाखिल