Advertisment

UP News: अखिलेश यादव बोले, सरकार साफ करे हम ईरान के साथ या इजरायल के?

पूरी दुनिया में ईरान इजरायल युद्ध को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है। अब इसमें भारतीय राजनेता भी बयानबाजी से पीछे नहीं हैं। सपा मुखिया ने सरकार से पूछा है कि वह साफ करे कि वह ईरान के साथ है या इजरायल के साथ?

author-image
Vivek Srivastav
सपा मुखिया अखिलेश यादव।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोलते सपा मुखिया अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को पूरे रंग में नजर आए और योगी ही नहीं मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। मौजूदा समय में ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस युद्ध में भारत किसके साथ है? इस पर मोदी सरकार को अपना रुख साफ करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अगर कठिन वक्‍त में आप अपने मित्र देश के साथ नहीं खड़े होंगे तो यह भारतीय विदेश नीति के साथ भी धोखा होगा। अखिलेश ने कहा कि सच्‍चा मित्र वही होता है, जो कठिन वक्‍त में भी मित्र का साथ न छोड़े। साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि मोदी सरकार को दूसरे देशों में फंसे नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी भी सुनिश्चित करनी चाहिए। 

आप बेशक बेचिए JPNIC को, हम खरीदना चाहते हैं

सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने कहा कि प्रदेश सरकार जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर(JPNIC)को बेचना चाहती है, तो बेशक बेचे। लेकिन हम(samajwadi party) इसे खरीदना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी को पार्टी की ओर से एक पत्र भी भेजा जाएगा। 

भाजपा राज में मंदिर तोड़े जा रहे 

Advertisment

सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि भाजपा मंदिर के चंदे पर कब्जा करने के लिए नई-नई स्‍कीम बना रही है। धरती पर इतने मंदिर कभी नहीं तोड़े गए हैं जितने भाजपा सरकार के शासनकाल में उत्‍तर प्रदेश में तोड़े गए। उन्‍होंने कहा कि प्राचीन नगरी बनारस में पुराने से पुराने मंदिरों को तोड़ा गया है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इटली के  वेनिस समेत तमाम शहरों में पुरानी गलियों तक को संरक्षित किया जा रहा है और हमारे यहां प्राचीन मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव ने सीएम योगी से क्‍यों पूछा, हवाई सर्वे में 'मक्का पट्टी' दिखाई दी थी क्या?'

यह भी पढ़ें : Janta Darshan: सीएम योगी बोले, गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News:फ्लैट में चलता रहा सेक्स रैकेट और पुलिस को नहीं लगी भनक,विदेशी युवतियों ने पहचान छिपाने के लिए करा रखी थी प्लास्टिक सर्जरी

samajwadi party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment