/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/jvdl4WZ35RHKr6LAwuFH.jpeg)
सपा मुखिया अखिलेश यादव। Photograph: (साेशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सोने का भाव एक लाख रुपए से ऊपर चला गया है। वैसे तो यह खबर महिलाओं के लिए चर्चा का विषय है लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया व प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे भी सत्ता पक्ष के खिलाफ हथियार बना लिया और तंज कसते हुए तमाम नसीहतें भी दे डालीं। सपा मुखिया ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, सोने का भाव '1 लाख' से ऊपर जाना : अन्य निवेशों पर अविश्वास और आर्थिक अनिश्चितता का प्रतीक है। ये देश और व्यापार के लिए अच्छा नहीं है। यहां सीधे-सीधे अखिलेश यादव ने देश की अर्थव्यवस्था के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर ही निशाना साधा है।
बेरोजगारी चरम पर है, अपराध बढ़ेंगे
अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार को भी घेरा है। सपा मुखिया ने योगी सरकार और उनकी पुलिस को नसीहत देते हुए लिखा, इन हालातों में सरकार कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दे। क्योंकि इससे सोने की राहजनी, छिनैती, चोरी व लूट जैसे अपराध बढ़ेंगे खासतौर से तब जब देश-प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। उप्र में पिछले कुछ महीनों में सोने-चांदी की दुकानों में लगातार डकैती और चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, अतः सुरक्षा की समीक्षा के लिए सोने-चांदी के व्यापारियों के संगठनों के साथ नियमित बैठकें की जाएं। रात में सर्राफा बाजारों की विशेष पेट्रोलिंग हो और सीसीटीवी की व्यवस्था की नियमित चेकिंग हो।
बैंकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था हो
सपा मुखिया(akhilesh yadav) ने आगे लिखा, निजी सुरक्षा गार्ड व घरों में काम करने वालों की नियुक्तियों में उनकी व्यक्तिगत पृष्ठभूमि की गंभीर जांच हो, जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोग गार्ड, ड्राइवर या सहायक बनकर सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी न कर सकें। हाल के कुछ साल में बैंकों के लॉकरों से भी आम जनता का सोना चोरी हुआ है, इसीलिए बैंकों की सुरक्षा के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था की जाए।
पुलिसकर्मियों की नियमित भर्ती हो
सपा प्रमुख ने योगी सरकार( yogi government) पर निशाना साधते हुए लिखा, प्रदेश में पुलिसकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए नियमित भर्ती जैसे दूरगामी कदम भी उठाए जाएं क्योंकि भाजपा राज में जब 3-4 साल में भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी, तब तक 50-60 हजार पुलिसकर्मी रिटायर हो चुके होंगे, तो पुलिसकर्मियों की कमी फिर वहीं की वहीं रह जाएगी।
यह भी पढ़ें : किस अधिकारी के ससुराल जा रही बिजली : UP में विद्युत कटौती पर फूटा लेखक का गुस्सा कहा- निर्बाध आपूर्ति का दावा झूठा
यह भी पढ़ें : UP कारागार विभाग में 11 अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां भेजा गया
यह भी पढ़ें : Crime News: पारा क्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी