/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/maya1-2025-10-28-12-41-03.jpeg)
बसपा प्रमुख मायावती का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के मुस्लिम लड़कियों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी इसे लेकर सियासी हमला किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ऐसी बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
लोगों के जान-माल व मजहब पर खतरा बन रहा
बसपा मुखिया ने एक्स पर लिखा, मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, ताजा संकीर्ण व घृणित बयान है। यूपी, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सबके नाम पर कानून को अपने हाथ में लिया जा रहा है और समाज में साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष फैलाया जा रहा है। मायावती ने कहा कि अराजक तत्व ऐसा करके समाज में वैमनस्य, अशान्ति व अराजकता फैला रहे हैं। बसपा प्रमुख ने कहा कि इससे लोगों के जान-माल व मजहब पर खतरा बन रहा है और यह सब बहुत ही विषैला हिंसात्मक खेल है, जिसकी जितनी निंदी की जाए कम है।
मायावती ने कहा कि ऐसे आपराधिक व असामाजिक तत्व सरकार के लिए खुली चुनौती व खतरा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को शह व संरक्षण देने के बजाए सरकारों को इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि समाज में सुरक्षा व शांति बनी रहे, यही देशहित व जनहित में भी है।
क्या कहा था भाजपा नेता ने
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह कह रहे थे कि अगर दो हिंदू लड़कियां गई हैं, तो कम से कम 10 मुस्लिम लड़कियां लाई जाएं, उन्हें हिंदू बनाया जाए, और जो ऐसा करेगा, उनकी शादी कराने के साथ-साथ नौकरी भी दिलवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : UP News : राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम वाले दिन आम श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे
यह भी पढ़ें : Crime News:डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि आगरा के प्रोफेसर पर शोध छात्रा ने लगाया शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप, राजभवन ने मांगी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : Lucknow Crime:मोहनलालगंज में राजस्व टीम पर हमला, राजस्व निरीक्षक की पिटाई, दारोगा की फटी वर्दी
BSP Chief Mayawati | UP Politics | up politics 2025 | UP politics latest | UP politics today | up politics update | muslim
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us