Advertisment

UP News: नागरिक सुरक्षा मंत्री ने छः दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि "नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को विभिन्न आपात स्थितियों में प्रभावी कार्य करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है। यह टीओटी प्रशिक्षण उन्हें इस योग्य बनाएगा।

author-image
Anupam Singh
अहहहमम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने सोमवार को केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, बी.के.टी., सीतापुर रोड, लखनऊ में छह दिवसीय "ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी)" प्रशिक्षण सत्र का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 जून से 14 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को युद्ध और शांति दोनों परिस्थितियों में नागरिक सहायता, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं से संबंधित व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रजापति ने कहा कि "नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को विभिन्न आपात स्थितियों में प्रभावी कार्य करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है। यह टीओटी प्रशिक्षण उन्हें इस योग्य बनाएगा कि वे आगे अपने-अपने जनपदों में अन्य स्वयंसेवकों और आम नागरिकों को प्रशिक्षित कर सकें।

देश भर में एनडीआरएफ कर रही है कार्यक्रम

उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश में नागरिक सुरक्षा के तहत राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (NDRF) के माध्यम से इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। मंत्री ने नागरिक सुरक्षा की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विभाग की भूमिका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रदेश के सभी जनपदों में लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने 1968 में भारत-चीन युद्ध के बाद उत्तर प्रदेश के 14 नगरों में नागरिक सुरक्षा की स्थापना और कोरोना महामारी में स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका की भी चर्चा की।

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम के पश्चात धर्मवीर प्रजापति ने प्रशिक्षण संस्थान परिसर में पौधरोपण किया और उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों से भी पर्यावरण बचाने हेतु पौधरोपण का आग्रह किया। इस मौके पर महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा अभय कुमार प्रसाद, विशेष सचिव मनोज कुमार राय, कमांडेंट, नीता यादव प्रशिक्षण संस्थान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल

Advertisment

यह भी पढ़ें :Lucknow News : सीएमएस छात्रों का दल अंतरिक्ष एजेंसी JAXA की शैक्षिक यात्रा पर जाएगा जापान

यह भी पढ़े : Crime News: होटल में झगड़े के दौरान युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर

lucknow latest news lucknowcity Lucknow local news lucknow latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment