Advertisment

UP News: विशाल संत समागम व सत्संग में शिरकत करेंगे सीएम योगी

स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि व सतगुरु समन दास महाराज की स्मृति में होगा आयोजन। बुधवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ

सीएम योगी। Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि और सतगुरु समनदास जी महाराज की स्मृति में होने वाले विशाल संत समागम व सत्संग में शिरकत करेंगे। यह आयोजन संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम सतगुरु गद्दी शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर में होगा।  

Advertisment

आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण

आयोजक महाराज गोवर्धन दास ने बताया कि स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि पर सत्संग समागम का आयोजन किया गया है। स्वामी ज्ञान भिक्षुकदास महाराज ने जीवन भर समाज के उत्थान की अलख जगाई। उन्होंने शाकाहारी जीवन जीने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां रहेंगे। संत द्वय की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

शुक्रतीर्थ धाम के विकास को संकल्पित है योगी सरकार

Advertisment

योगी सरकार शुक्रतीर्थ धाम के विकास को संकल्पित है। यहां के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। वर्तमान में टीएफसी व पार्किंग निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यहां गंगा घाट का उच्चीकरण, पार्किंग का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। शुक्रतीर्थ धाम में विभिन्न मुख्य मार्गों पर कलाकृतियों, लैंड स्केपिंग, म्यूरल व साइनेज आदि का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य अक्टूबर तक पूर्ण होगा। पर्यटन विकास के तहत साउंड एंड लाइट शो कार्य भी यहां चल रहा है। शुक्रतीर्थ में श्रीमद्भागवत केंद्र का निर्माण कार्य भी योगी सरकार के निर्देशन में चल रहा है।


यह भी पढ़ें : महाकुंभ में भगदड़ : बीबीसी की रिपोर्ट से सियासी भूचाल, अखिलेश ने क्‍यों साधा योगी सरकार पर निशाना?

यह भी पढ़ें : UP news: अखिलेश पर केशव का पलटवार : कोई अगड़ा-पिछड़ा नहीं...जो कानून तोड़ेगा, उसे सजा मिलेगी

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: छात्रा ने शरीरिक संबंध बनाने की बात को ठुकराया तो वायरल कर दी अश्लील वीडियो, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : Good News: ग्रेटर नोएडा, वाराणसी में नए ईएसआई मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी योगी सरकार

Advertisment
Advertisment