Advertisment

UP News: सबसे बड़े वार्षिक धार्मिक मेले का काउंटडाउन शुरू, त्रिवेणी की पवित्र धारा में गंगा पूजन संपन्‍न

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही माघ मेले की भव्य व्यवस्था, विस्तार में नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी। तीन जनवरी से है आस्था के इस महासमागम की शुरुआत, स्वच्छता के साथ सुगमता, सुलभता और सुरक्षा पर जोर।

author-image
Vivek Srivastav
03 n5

तैयारि‍यों का जायजा लेतीं मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कुंभ नगरी प्रयागराज में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर हर साल माघ के महीने में लगने वाले देश के सबसे बड़े सालाना धार्मिक मेले माघ मेले का काउंट डाउन शुरू हो गया है। संगम किनारे इसकी शुरुआत गंगा पूजन के साथ हुई है। इस बार के माघ मेले में देश दुनिया से करीब 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस बार के माघ मेले की थीम होगी सुगम, सुरक्षित, स्वच्छ और सुलभ।

कई अभिनव प्रयोग किए जा रहे

प्रयागराज में माघ मेले के सकुशल संपन्न होने के लिए प्रशासन व तीर्थ पुरोहितों ने संगम की धारा के बीच वेद पाठ कर मां गंगा की आरती व पूजा-अर्चना की और मेले की सफलता के लिए गंगा पूजा कर मां गंगा का आशीर्वाद मांगा है। इस बार का माघ मेला महाकुंभ 2025 के बाद का पहला माघ मेला है इसलिए इस बार इसमें कई अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं।

सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का आयोजन होगा

मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छ, सुगम, सुलभ, सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का आयोजन सम्पन्न कराया जाएगा। मेले का आयोजन 7 सेक्टरों में 800 हेक्टेयर में भूमि का आवंटन किया जाएगा। इस बार माघ मेले में लगभग 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। उन्होंने कहा की पुराने अनुभवों से सीख लेकर इस बार कुछ नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमता के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े, पार्किंग व्यवस्था अच्छी हो, भीड़ प्रबंधन को और बेहतर बनाने, ट्रैफ‍िक व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू करने, नेटवर्किंग की अच्छी व्यवस्था सहित अन्य सभी कार्य किए जा रहे हैं।

मंगलवार को पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर  माघ मेला 2026 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया गया तथा मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना की गई। इस अवसर पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी/प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज, नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा व अन्य अधिकारी और संत मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics: BLO की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद हो : मायावती

यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश का बड़ा आरोप, मतदाता सूची से लोगों के नाम काट रहे चुनाव आयोग और भाजपा

यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी बोले- संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता बनाएगी प्रभावी पुलिस अधिकारी

Advertisment

latest up news | UP news 2025 | up news hindi | up news in hindi | Prayagraj News 

up news latest up news Prayagraj News up news in hindi up news hindi UP news 2025
Advertisment
Advertisment