Advertisment

UP News: माध्यमिक शिक्षा निदेशक बोले, यूपी में ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया 30 मई से होगी शुरू

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/ प्रवक्ता (पुरुष/महिला) का वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया 30 मई से प्रारंभ होगी।

author-image
Vivek Srivastav
ऑनलाइन ट्रांसफर

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (साेशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/ प्रवक्ता (पुरुष/महिला) का वार्षिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया 30 मई से प्रारंभ होगी। कार्यरत सहायक अध्यापक/प्रवक्ता (पुरुष/महिला) को मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से स्थानान्तरण के लिए 04 जून, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने दी। 

आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा

उन्होंने बताया कि शिक्षकों का आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा, किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इच्छुक शिक्षकों को ऑनलाइन स्थानान्तरण प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात स्थानान्तरण आदेश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से निर्गत किया जायेगा। विस्तृत जानकारी https://ehrms.upsdc.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की सुविधा हेतु ई-मेल[email protected] तथा हेल्पलाइन नम्बर- 9368636558 तथा 8317054632 पर कॉल या इसी नम्बर पर व्हाट्सएप (कार्य दिवस में समय 10:00 बजे से 5:00 बजे तक) उपलब्ध रहेगा, जिस पर वे अपनी समस्या के निराकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : UP News : श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में पांच जून को होगी एक और भव्य प्राण प्रतिष्ठा

यह भी पढ़ें : International Film City : फिल्म इंस्टीट्यूट में यूपी के युवाओं को मिलेगी वरीयता

Advertisment

यह भी पढ़ें : Good news : सर्वोदय विद्यालयों में पूरा होगा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण, अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : मंच पर आत्मनिर्भरता का नारा और पर्दे के पीछे विदेशी माल का सौदा, Akhilesh Yadav का PM Modi पर तीखा हमला

Advertisment
Advertisment