Advertisment

UP News: डॉ. पंकज त्रिपाठी बने उत्तर प्रदेश कृषि निदेशालय के नए निदेशक

उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम में निदेशक के पद पर कार्यरत रहे डॉ. पंकज त्रिपाठी को योगी सरकार ने कृषि निदेशालय का नया निदेशक बनाया है। बीज निगम में उनके कार्यकाल में मिली सराहना को देखते हुए उन्‍हें यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

author-image
Vivek Srivastav
krishi (2)

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉ. पंकज त्रिपाठी को कृषि निदेशालय का नया निदेशक नियुक्त किया है। इससे पहले वह उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम में निदेशक के पद पर कार्यरत थे, जहां उनके कार्यकाल को संगठनात्मक सुधारों और किसानों के बीच तकनीकी पहुंच बढ़ाने के लिए सराहा गया। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कृषि क्षेत्र में उनसे काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि उनका फोकस किसानों की आय बढ़ाने, प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने और कृषि तकनीक को गांव-गांव तक पहुंचाने पर रहेगा।

कृषि विभाग में उत्साह

उनकी नियुक्ति से कृषि निदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि उनकी प्रशासनिक दक्षता और जमीनी अनुभव कृषि क्षेत्र की कई नीतियों को नई दिशा दे सकता है।

किसान संगठनों की प्रतिक्रिया

कई किसान संगठनों ने भी इस नियुक्ति का स्वागत किया है। भारतीय किसान मंच के प्रतिनिधियों ने कहा कि डॉ. त्रिपाठी जैसे अनुभवी अधिकारी की तैनाती से किसानों की समस्याओं को समझने और हल करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Good News: यूपी में लखनऊ समेत 6 जिलों में ड्रोन से फसलों की सुरक्ष कर रहे किसान

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: शादी का झांसा देकर 13 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का तंज : मोदी को फोन पर अटकाया, पाक जनरल मुनीर को लंच पर बुलाया ट्रंप ने

Advertisment
Advertisment