/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/GUDAMBA-3a629e48.jpg)
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।थाना गुडंबा क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 13 वर्षों से युवती के साथ प्रेम संबंध में था और उसे शादी का वादा करके लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।
21 मई को महिला ने दर्ज कराया था मुकदमा
डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि 21 मई को महिला द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि अभियुक्त अमित यादव उसके के साथ 13 वर्षों से प्रेम-प्रसंग में रहते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया। जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो अभियुक्त व उनके परिजनाें द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दुष्कर्म आरोपी को मिश्रपुर से पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त अमित सिंह यादव पुत्र दीप सिंह यादव निवासी ग्राम आधारखेड़ा थाना गुडंबा जनपद लखनऊ उम्र 25 वर्ष को विवेचक उप निरीक्षक त्रिविक्रम सिंह ने पुलिस बल के साथ मिश्रपुर पुलिया से मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव का दावा, कमीशनखोरी में पीटे गए भाजपाई एमएलसी!
यह भी पढ़ें :Crime News: आठ मिनट के अंदर पहुंची पुलिस और छात्रा की बचाई जान, जबरन शादी कराये जाने को लेकर थी नाराज
यह भी पढ़ें :UP News: श्री मनकामेश्वर मंदिर में लागू हो गया नया ड्रेस कोड! जानें क्या है मामला?