/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/05-d2-2025-11-05-12-41-17.jpeg)
कार्यक्रम में लाभार्थी को चाभी व उपहार सौंपते सीएम योगी। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर बनाए गए 72 फ्लैटों की चाभी बुधवार को एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को सौंपी। लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में डीजीपी आवास के सामने इन फ्लैटों का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इस योजना को सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना नाम दिया गया है। 36.65 वर्ग मीटर में बने प्रत्येक फ्लैट की कीमत 10.70 लाख रूपए है। इस योजना में आठ हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था।
माफियाओं की कब्र पर फातिहा पढ़ने वालों के लिए यह संदेश है
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी अब असीमित संभावनाओं वाला प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कुख्यात माफिया से जमीन खाली करवाई और उस पर गरीबों के लिए घर बनवाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कब्जा करने वालों का यही हाल होगा, जो प्रयागराज में हुआ, वही अब यहां हो रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह संदेश है, उन लोगों के लिए जो, ऐसे माफियाओं की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह माफिया किसी के सगे नहीं हो सकते, इनसे सहानुभूति रखना, अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। उन्होंने कहा कि जो जिस भाषा में समझता था, उसे वैसे ही समझाया गया है। हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है।
सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने 60 लाख गरीबों को एक एक आवास देने का काम किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप ही आवास दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर 10 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से चाभी सौंपी। उन्होंने कहा कि कुकरैल के पास भी कब्जा कर घर और मॉल तक बना लिए गए थे, वहां बांग्लादेशी और रोहिंग्या भी रहते थे, हमारी सरकार ने सब खाली करवा लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।
माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर निर्मित दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को फ्लैट के आवंटन-पत्र के वितरण एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के लोकार्पण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/IGvPJh98Po
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us