/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/keshav-akhilesh-2025-06-22-18-54-42.jpeg)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा मुखिया अखिलेश यादव। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की सियासत में वार-पलटवार का खेल बहुत पुराना है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने रविवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए। कुछ देर बाद ही सत्ता पक्ष से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने सपा मुखिया को घेरते हुए जवाबी हमले में कई आरोप जड़ दिए। केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को 'समाप्त वादी पार्टी' तक कह डाला।
अखिलेश जी रोज नया शिगूफा छोड़ रहे
डिप्टी सीएम मौर्य(keshav prasad maurya) ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए सपा(samajwadi party) प्रमुख पर सियासी हमला बोला। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब 2047 तक सत्ता में आने की उम्मीद नहीं है तो भी अखिलेश जी रोज नया शिगूफा छोड़ रहे हैं। मानो झूठ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना हो। डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि अब वे कह रहे हैं कि महिलाओं को ₹3000 देंगे, 2027 में नौकरी व टिकट देंगे!' उन्होंने आगे कहा कि जिस पार्टी व उसके कर्ताधर्ता ने गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों का संरक्षण और आतंकियों तक के केस वापस लिए, वह अब स्त्री सम्मान की बात कर रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब यह ढोंग बंद करिए। जब आपके पास सत्ता थी, तब आपने अत्याचार किया और अब फर्जी पीडीए की तरह फर्जी वादों की भरमार कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने आगे तंज कसते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, जनता समाजवादी ठग विद्या को पहचान चुकी है।
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव ने सीएम योगी से क्यों पूछा, हवाई सर्वे में 'मक्का पट्टी' दिखाई दी थी क्या?'
यह भी पढ़ें : Janta Darshan: सीएम योगी बोले, गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं