Advertisment

UP News: मायावती का तंज, भाजपा की उपलब्धियों की हकीकत जनता खुद बताएगी

बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा सरकार की उपलब्धियों का महिमामंडन करने पर सवाल उठाया है। मायावती ने कहा कि सही समय आने जनता खुद इनको जवाब देगी।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ

मायावती का फाइल फोटो Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरा करने पर भाजपा द्वारा सरकार की उपलब्धियों का बखान करने पर तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी है। बसपा मुखिया ने कहा है कि देश की जनता स्‍वयं भाजपा को जवाब देगी कि उपलब्धियों की जमीनी हकीकत क्‍या है। वहीं, सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने के फैसले पर मायावती ने कहा क‍ि यह कार्य ईमानदारी से पूरा होना चाहिए। 

ईमानदारी से पूरी हो जातीय जनगणना 

बसपा मुखिया( bsp chief mayavati) ने सोशल मीडिया 'एक्‍स' पर लिखा, 'भाजपा ने केंद्र में अपने 11 वर्षों के कार्यकाल के बारे में जो अपार उपलब्धियां वर्णित की हैं, वे जमीनी हकीकत में लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, दुख-दर्द आदि दूर करने अर्थात् जन व देशहित में कितनी लाभदायक रही हैं, सही समय आने पर जनता खुद उनका  जवाब दे देगी, जिसकी पूरी उम्मीद है।' वहीं, जातीय जनगणना को लेकर मायावती ने लिखा, 'देश में राष्ट्रीय व जातीय जनगणना का भी कार्य कांग्रेस के समय से लटका पड़ा था, जिस पर काफी आवाज उठाने के बाद अब इस मामले में प्रक्रिया शुरू हुई है। जनकल्याण से सीधे तौर पर जुड़ा जनगणना का यह कार्य देशहित में अब समय से ईमानदारी पूर्वक पूरा होना चाहिए। केंद्र इस पर ध्यान दे।'

बिहार के विधानसभा चुनाव पर भी नजर  

मायावती( mayawati) ने आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूत करने की भी बात कही है। साथ ही बसपा मुखिया की नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर भी है। बसपा मुखिया ने कहा है कि यूपी समेत अन्‍य राज्‍यों में संगठन की छोटी-छोटी बैठकें व विचार-विमर्श लगातार जारी रहे। पूर्वांचल पर संगठन को विशेष ध्‍यान देना होगा। साथ ही बिहार चुनाव को लेकर भी रणनीति बनानी होगी ताकि बेहतर परिणाम आ सकें। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही बिहार में एक दलित बच्‍ची की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या के मामले में मायावती ने वहां के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। तभी से माना जा रहा था कि मायावती इस बार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर हैं। 

यह भी पढ़ें : UP News: वाराणसी में होटल ताज पहुंच सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: छत से फेंकने के मामले में घायल किशोरी का अभी तक नहीं हो सका बयान, कार्रवाई बाधित

यह भी पढ़ें : Lucknow weather update: लखनऊ से गर्मी हुई छूमंतर, जानें कब झमाझम बरसेंगे बदरा?

Mayawati BSP Chief Mayawati
Advertisment
Advertisment