Advertisment

UP News: श्री मनकामेश्‍वर मंदिर में लागू हो गया नया ड्रेस कोड! जानें क्‍या है मामला?

श्री मनकामेश्‍वर मंदिर में नया ड्रेस कोड लागू किए जाने की खबरों ने दिनभर श्रद्धालुओं को परेशान कर रखा। हालांकि महंत महंत देव्या गिरी ने स्‍पष्‍ट किया कि कोई नया ड्रेस लागू नहीं किया गया है।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ

मनकामेश्‍वर मंदिर का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के प्रसिद्ध श्री मनकामेश्‍वर मंदिर में सावन महीने से पूजा व रुद्राभिषेक करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए ड्रेस कोड को अनिवार्य करने की खबरें मीडिया में मंगलवार को छाई रहीं। प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक श्रद्धालुओं में इसे लेकर दिनभर कौतुहल बना रहा। खबरों में बताया गया कि मंदिर परिसर में धार्मिक आस्‍था और परंपरा के पालन के लिए नए ड्रेस कोड को लागू किया गया है। मंदिर में रोजाना हजारों की संख्‍या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में ड्रेस कोड लागू करने का मकसद है कि मंदिर परिसर में अनुशासन, श्रद्धा व पवित्रता का वातावरण निर्मित हो। 

ड्रेस कोड पर क्‍या कहा मंदिर के पुजारी ने 

प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में पुजारी श्रीधरानंद महाराज ने कहा, 'हाल के दिनों में देखा गया है कि कई श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना की रीति-रिवाज लगातार बदल रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए एक प्रतिबंध लगाया गया है कि सावन के दौरान रुद्राभिषेक करने वाले पुरुषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहननी होगी। सावन के दौरान इसे सख्ती से लागू किया जाएगा और आगे भी जारी रखा जाएगा। मंदिर परिसर में अनुचित कपड़ों पर पहले से ही प्रतिबंध है। पुरुषों को शर्ट और फुल पैंट पहनना होगा जबकि महिलाओं को सूट और साड़ी पहननी होगी।

महंत देव्या गिरी बोलीं, ड्रेस कोड तो 2019-20 से ही लागू

वहीं, जब इस नए ड्रेस कोड के बारे में लखनऊ स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर की महंत देव्या गिरी से बात की गई तो उन्‍होंने बताया कि कोई नया ड्रेस कोड लागू नहीं किया है। मंदिर में ड्रेस कोड साल 2019-20 से ही लागू है। हमारे स‍िवा अभी तक कोई नया ड्रेस कोड लागू नहीं कर पाया है। ड्रेस कोड के बारे में श्रद्धालुओं को भी जानकारी है। उसी का पालन होता आया है।

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का दावा, कमीशनखोरी में पीटे गए भाजपाई एमएलसी!

Advertisment

यह भी पढ़ें : Lucknow weather update: लखनऊ से गर्मी हुई छूमंतर, जानें कब झमाझम बरसेंगे बदरा?

यह भी पढ़ें : UP News: वाराणसी में होटल ताज पहुंच सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

Advertisment
Advertisment