/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/rajbhar-cm-2025-07-05-12-58-48.jpeg)
सीएम योगी के साथ मंत्री ओम प्रकाश राजभर। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व योगी सरकार(yogi government) में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले आरक्षण की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कहा सामाजिक न्याय समिति द्वारा 7% पिछड़ा, 9% अति पिछड़ा और 11% सर्वाधिक पिछड़ा को आरक्षण देने की सिफारिश को पंचायत चुनाव से पहले लागू किया जाए।
क्या कहा ओम प्रकाश राजभर ने
राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री(CM Yogi Adityanath) से आरक्षण के मसले पर बात हुई है। राजभर ने बताया, 'मैंने उनसे कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(rajnath singh) 2001 में जब यूपी के मुख्यमंत्री थे, उस समय उन्होंने 27% आरक्षण को बांटकर सबको बराबर हिस्सा देने के लिए हुकूम सिंह के नेतृत्व में एक सामाजिक न्याय समिति का गठन किया था। उसकी रिपोर्ट आते-आते सरकार सत्ता से चली गई। 19 साल समाजवादी पार्टी और बसपा की सरकार ने उस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद पूर्व रिटायर्ड जज राघवेंद्र सिंह के नेतृ्त्व में उसकी समीक्षा के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई गई। समिति ने समीक्षा भी कर ली और 7% पिछड़ा, 9% अति पिछड़ा और 11% सर्वाधिक पिछड़ा को आरक्षण देने की सिफारिश की। इसके बाद दिल्ली में रोहिणी आयोग का गठन हुआ, उसकी भी रिपोर्ट आ गई है। सब कुछ हो चुका है, अब बस उसे लागू करने की बात है। मैंने मुख्यमंत्री से कहा है कि आगामी पंचायत चुनाव से पहले सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करवाया जाए।'
यह भी पढ़ें : LDA Action : गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा
यह भी पढ़ें : Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द
यह भी पढ़ें : UP News : अयोध्या-गाजियाबाद में दो निजी विश्वविद्यालयों को मिली स्वीकृति, युवाओं को उच्च शिक्षा के लिया मिलेंगे बेहतर अवसर
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi