Advertisment

UP News: एसडीएम को थप्‍पड़ की गूंज अब सियासी हलकों में, अखिलेश बोले-सीएम को नहीं पता प्रदेश में क्‍या हो रहा?

बांदा में अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई के विरोध में बांदा एसडीएम को भाजपा विधायक द्वारा कथित तौर पर थप्‍पड़ मारने का मामला अब सियासी शक्‍ल लेता जा रहा है। इसके बहाने सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
sdm 24 j

भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी(सबसे बाएं), एसडीएम की गाड़ी और इनसेट में एसडीएम अमित शुक्‍ला। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बांदा में भाजपा विधायक द्वारा कथित तौर पर एसडीएम को थप्‍पड़ मारने का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार(yogi government) पर सवाल उठाए हैं। सपा मुखिया ने सोशल मीडिया 'एक्‍स' पर इस मामले को लेकर लगातार दो पोस्‍ट किए और दोनों में योगी सरकार पर निशाना साधा है। 

अखिलेश का तंज, पूरे प्रदेश का 'बंटाधार'

सपा मुखिया ने लिखा, 'दो में से एक ही बात हो सकती है या तो ये मुख्यमंत्री के 'संज्ञान' में हो रहा है या 'अज्ञान' में मतलब उन्हें पता ही नहीं है, ये दोनों ही परिस्थितियां प्रदेश के लिए हानिकारक हैं।' अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सहारनपुर से लेकर सोनभद्र-मिर्जापुर तक, यूं तो पूरे प्रदेश में ही अवैध खनन जारी है लेकिन इससे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बुंदेलखंड क्षेत्र है। चंबल जैसी संरक्षित नदी भी इसका अपवाद नहीं है। नदियां तो जीवन देती हैं, भाजपाई कम-से-कम नदियों को तो अपने लालच और भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ाएं।' सपा(samajwadi party) प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा के भ्रष्टाचार के गोरखधंधे का 'हिस्सा-बांट' पूरे प्रदेश का 'बंटाधार' कर रहा है। भाजपा जाए तो चैन आए!
अखिलेश यादव(akhilesh yadav) ने एक और पोस्‍ट में प्रदेश की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, भाजपा राज में उप्र में ये हो क्या रहा है? भाजपाई इंजन बनाम डिब्बा हो रहा है, भाजपाई नेता बनाम अधिकारी हो रहा है, अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है, सत्ता सजातीय बनाम आम समाज हो रहा है, भाजपाई बनाम बेरोजगार युवा हो रहा है, भाजपाई बनाम किसान हो रहा है, भाजपाई बनाम कारोबारी हो रहा है, भाजपाई बनाम महिला हो रहा है। 

क्‍या है मामला

घटना बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर-जरर मार्ग की है। मौरंग लदे ओवरलोड दो ट्रक छुड़ाने रविवार देर रात पहुंचे भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी, एसडीएम अमित शुक्ला से भिड़ गए। आरोप है कि विधायक के सामने ही सर्मथकों ने कथित तौर पर एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिए और वहां मौजूद पुलिसवालों से भी हाथापाई की। इसके बाद विधायक और साथियों ने खुरहंड पुलिस चौकी में खड़े कराए ट्रकों को छोड़ने के लिए हंगामा किया। इस मामले में एसडीएम के वाहन चालक ने चार नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ 10 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि रिपोर्ट में विधायक का नाम नहीं है।

यह भी पढ़ें : Good News: देश के पूंजीगत निवेश का इंजन बन रहा उत्तर प्रदेश

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: सेना के नाम पर तस्करी, 3.12 करोड़ का गांजा लेकर जा रहा तस्कर मऊ से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Crime News: सावन माह में करोड़ों की चरस बेचने की साजिश को एएनटीएफ ने किया नाकाम, जानिये कैसे

samajwadi party Akhilesh Yadav yogi government
Advertisment
Advertisment